HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ‘Rohit Sharma की टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह अभी पक्की नहीं,’ BCCI सचिव जय शाह के बयान से मचा हड़कंप

‘Rohit Sharma की टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह अभी पक्की नहीं,’ BCCI सचिव जय शाह के बयान से मचा हड़कंप

ICC T20 World Cup 2024, Rohit Sharma: 2022 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद से हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) भारतीय टीम के नियमित टी20 कप्तान हैं। जबकि उनकी गैर-मौजूदगी में पहले ऑस्ट्रेलिया (Australia) और अब साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टी-20 सीरीज में कप्तानी सूर्य कुमार यादव संभाल रहे हैं। ऐसे आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी कौन संभालेगा, ये बड़ा सवाल है। हालांकि, बीसीसीआई सचिव जय शाह (BCCI Secretary Jay Shah) के ताजा बयान ने इस मामले को उलझा दिया है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

ICC T20 World Cup 2024, Rohit Sharma: 2022 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद से हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) भारतीय टीम के नियमित टी20 कप्तान हैं। जबकि उनकी गैर-मौजूदगी में पहले ऑस्ट्रेलिया (Australia) और अब साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टी-20 सीरीज में कप्तानी सूर्य कुमार यादव संभाल रहे हैं। ऐसे आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी कौन संभालेगा, ये बड़ा सवाल है। हालांकि, बीसीसीआई सचिव जय शाह (BCCI Secretary Jay Shah) के ताजा बयान ने इस मामले को उलझा दिया है।

पढ़ें :- IND vs AUS 3rd Test: फॉलो ऑन से बचने के लिए भारत को 66 रनों की दरकार; बारिश बार-बार डाल रही खलल

दरअसल, अमेरिका में अगले साल यानी 2024 में जून-जुलाई में टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 world cup 2024) का आयोजन किया जाना है। जिसको लेकर माना जा रहा था कि टीम की कप्तानी रोहित शर्मा ही संभालेंगे। लेकिन वर्ल्ड कप से पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह (BCCI Secretary Jay Shah) सबसे छोटे प्रारूप में रोहित शर्मा की बहुचर्चित वापसी पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाह ने शनिवार को कहा कि इस मामले पर फैसला लेने के लिए अभी पर्याप्त समय है। उन्होंने कहा कि अभी स्पष्टता की क्या जरूरत है? यह (टी20 विश्व कप) जून में शुरू हो रहा है। उससे पहले हमारे पास आईपीएल है और अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज भी है।

 

 

 

पढ़ें :- रोहित-गंभीर के बीच अनबन का टीम इंडिया के प्रदर्शन पर पड़ रहा बुरा असर; विदेशी टीम के पूर्व कोच ने दिये सबूत

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...