भारत में रॉयल एनफील्ड ने Classic 350, Meteor 350 और Himalayan motorcycles के मॉडलों का दाम बढ़ा दी है। नई कीमत जनवरी से लागू कर दिया गया है। हालांकि रॉयल एनफील्ड हिमालयन रेंज की बाइक्स में 4000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है जबकि सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल Classic 350 की कीमत में सबसे कम बढ़ोतरी की गई है।
नई दिल्ली। भारत में रॉयल एनफील्ड ने Classic 350, Meteor 350 और Himalayan motorcycles के मॉडलों का दाम बढ़ा दी है। नई कीमत जनवरी से लागू कर दिया गया है। हालांकि रॉयल एनफील्ड हिमालयन रेंज की बाइक्स में 4000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है जबकि सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल Classic 350 की कीमत में सबसे कम बढ़ोतरी की गई है।
बता दें कि Meteor 350 Fireball रॉयल एनफील्ड के रेंज में 2511 रुपये की वृद्धि की गई है। इन बाइक्स की कीमत अब 2.01 लाख (ex- showroom) से शुरू होती है और 2.03 लाख (ex- showroom) तक जाती है।
गौरतलब है कि Classic 350 बाइक्स (bikes) की कीमत वेरिएंट (variants) के आधार पर 2 हजार 872 से 3 हजार 332 रुपये के बीच बढ़ी है। एंट्री-लेवल Redditch Classic 350 की कीमत अब 1.87 लाख (ex- showroom) होगी, जबकि टॉप-स्पेक Chrome Classic 350 की कीमत 2.18 लाख (एक्स-शोरूम) होगी।