HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Royal Enfield ने बढ़ाई कुछ मॉडलों की कीमत, देखें नई प्राइस लिस्ट

Royal Enfield ने बढ़ाई कुछ मॉडलों की कीमत, देखें नई प्राइस लिस्ट

भारत में रॉयल एनफील्ड ने Classic 350, Meteor 350 और Himalayan motorcycles के मॉडलों का दाम बढ़ा दी है। नई कीमत जनवरी से लागू कर दिया गया है। हालांकि रॉयल एनफील्ड  हिमालयन रेंज की बाइक्स में 4000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है जबकि सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल Classic 350 की कीमत में सबसे कम बढ़ोतरी की गई है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत में रॉयल एनफील्ड ने Classic 350, Meteor 350 और Himalayan motorcycles के मॉडलों का दाम बढ़ा दी है। नई कीमत जनवरी से लागू कर दिया गया है। हालांकि रॉयल एनफील्ड  हिमालयन रेंज की बाइक्स में 4000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है जबकि सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल Classic 350 की कीमत में सबसे कम बढ़ोतरी की गई है।

पढ़ें :- Bharat NCAP Test :  भारत एनकैप टेस्ट में पास हुई महिंद्रा की दो कार, मिल गई 5-Star रेटिंग

बता दें कि Meteor 350 Fireball रॉयल एनफील्ड के रेंज में 2511 रुपये की वृद्धि की गई है। इन बाइक्स की कीमत अब 2.01 लाख (ex- showroom) से शुरू होती है और 2.03 लाख (ex- showroom) तक जाती है।

 गौरतलब है कि Classic 350 बाइक्स (bikes) की कीमत वेरिएंट (variants) के आधार पर 2 हजार 872 से 3 हजार 332 रुपये के बीच बढ़ी है। एंट्री-लेवल Redditch Classic 350 की कीमत अब 1.87 लाख (ex- showroom) होगी, जबकि टॉप-स्पेक Chrome Classic 350 की कीमत 2.18 लाख (एक्स-शोरूम) होगी।

पढ़ें :- Honda CBR650R : होंडा CBR650R फिर करेगी भारतीय बाजार में एंट्री , जानें टेक्नालाजी और शानदार फीचर्स

 

 

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...