HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कस्टम दिवस पर सीमा पर हुआ रन एंड वाक का आयोजन

कस्टम दिवस पर सीमा पर हुआ रन एंड वाक का आयोजन

कस्टम दिवस पर सीमा पर हुआ रन एंड वाक का आयोजन

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: भारत-नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर पर अंतरराष्ट्रीय कस्टम दिवस के अवसर व्यापार को बढाने आयातक एवं निर्यातक को कस्टम की सभी नियमो की जानकारी देने के उद्देश्य को लेकर रन एंड वाक का आयोजन किया गया।

पढ़ें :- Video-सीएम योगी ने शेर के माध्यम से विपक्षी पर कसा तंज, बोले- 'बड़ा हसीन है इनकी जुबान का जादू,लगाकर के आग बहारों की बात करते हैं...'

सोमवार की सुबह दस बजे सोनौली कस्टम कार्यालय के डिप्टी कमिश्नर वैभव कुमार सिंह के नेतृत्व में अंतराष्ट्रीय कस्टम दिवस के अवसर पर रन एंड वाक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कस्टम चीफ भैरहवा भन्सार राम प्रसाद रेग्मी एवं सहायक चीफ नरेंद्र चौधरी 66 वाहिनी कमांडेट जगदीश प्रसाद धाबाई सहित अन्य अधिकारियों ने सोनौली सीमा के नो मेंस लेंड से करीब 2 किलोमीटर रन एंड वाक कर किया। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि विश्व कस्टम के नियमो अनुपालन हेतु रन एंड वाक का आयोजन आपसी सहयोग से कस्टम द्वारा वॉल्यूम आफ ट्रेड बढ़ाने एक्सपोर्ट एवं इम्पोर्टर को सभी प्रकार नियमानुसार जानकारी राजस्व बढ़ाने हेतु अंतराष्ट्रीय कस्टम दिवस के अवसर पर संकल्प लिया और इससे दोनो देशों की मित्रता को और बढ़ावा मिलेगा।

इस अवसर पर कस्टम अधीक्षक आलोक कुमार , वृजेश कुमार ,एनएम श्रीवास्तव , जय निगम, जी के शुक्ला , इंस्पेक्टर कस्टम राकेश कुमार सिंह ,अभिषेक कुमार, प्रवीण कुमार सिंह, जलज मालवीय, सुधीर कुमार, आदित्य श्रीवास्तव, अरविंद कुमार गौतम, अजय कुमार पटेल, कुलदीप जायसवाल, जे ए निजामी, नौतनवा इंस्पेक्टर एके मिश्रा, विवेक सिंह , थानाध्यक्ष नौतनवा धर्मेंद्र सिंह, कोतवाल सोनौली अंकित कुमार सिंह, चौकी प्रभारी सोनौली अभय नारायण सिंह,एजेंट नरेंद्र कुमार,संतोष कुमार श्रीवास्तव,गणेश कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।राजीव गांधी कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी

https://youtube.com/shorts/sWIJ13Pmdn4?si=Qn3-RK73wk3jXn8w

 

पढ़ें :- योगी के मंत्री ने दिया जवाब- अंग्रेजी भाषा किसी पर भी थोपी नहीं जा रही है, सदन का कार्य हिंदी भाषा में ही होगा

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...