साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी (Sai Pallavi) की बहन पूजा कानन ने 5 सितंबर को अपने मंगेतर विनीत से शादी कर ली है. शादी के बाद अब पूजा के प्री-वेडिंग की तस्वीरें (Pooja's pre-wedding photos) सामने आ रही हैं. साई पल्लवरी (Sai Pallavi) की बहन पूजा कानन लगातार अपनी शादी के फंक्शन की तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रही हैं.
Sai Pallavi Sister Pre Wedding Pics: साई पल्लवी (Sai Pallavi) की बहन पूजा कानन ने 5 सितंबर को अपने मंगेतर विनीत से शादी कर ली है. शादी के बाद अब पूजा के प्री-वेडिंग की तस्वीरें (Pooja’s pre-wedding photos) सामने आ रही हैं. साई पल्लवरी (Sai Pallavi) की बहन पूजा कानन लगातार अपनी शादी के फंक्शन की तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रही हैं.
हाल ही में पूजा ने अपने प्री-वेडिंग फंक्शन (Pre-wedding function) की कुछ और तस्वीरें पोस्ट की हैं. साई पल्लवी की बहन पूजा ने अपने प्री-वेडिंग फंक्शन से जो लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं उनमें वे गुलाबी रंग की बनारसी साड़ी पहने दिख रही हैं.
अपने लुक को पूजा ने हैवी गोल्ड जूलरी और बालों में गजरा लगाकर पूरा किया है. उनका लुक बिल्कुल किसी साउथ इंडियन ब्राइड जैसा है. अपने प्री-वेडिंग फंक्शन में पूजा को काला चश्मा लगाकर जमकर डांस करते देखा गया. इस दौरान उनकी गर्ल गैंग भी साथ नजर आई.
View this post on Instagram
पढ़ें :- शारदीय नवरात्रि के तीसरे दिन भोजपुरी गाना 'लहरता माई के चुनरिया' यूट्यूब पर छाया ,फैंस कर रहे हैं तारीफ
पोस्ट में एक फैमिली फोटो भी मौजूद है जिसमें पूजा के साथ हरे रंग की बनारसी साड़ी पहने साई पल्लवी भी दिख रही हैं. वहीं उनके पेरेंट्स भी पोज देते नजर आ रहे हैं. एक और फोटो में पूजा कानन को पेड़ के आगे हाथ जोड़ते हुए देखा जा सकता है.
View this post on Instagram
पढ़ें :- कैमरे पर नहीं थी इस खूबसूरत मॉडल की नजर और उतार फेंके कपड़े.. सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है Video
इस पोस्ट के साथ पूजा ने कैप्शन में लिखा- ‘मैंने प्यारी चीजों का सपना देखा और जागने पर पाया कि वे सच हैं.’ एक दिन पहले भी पूजा ने अपनी संगीत नाइट की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. इनमें वे अपने पति विनीत के साथ दिल खोलकर डांस करती नजर आई थीं.