मुंबईः बॉलीवुड डायरेक्टर साजिद खान एक बार फिर चर्चाओं में आ गायें हैं। दरअसल एक बार फिर सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगा है। आपको बता दें, यह आरोप दिवगंत एक्ट्रेस जिया खान की बहन ने लगाया है। जिया खान की बहन करिश्मा ने साजिद खान पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाते हुए यह दावा किया कि साजिद ने ना सिर्फ जिया को सेक्शुअली हैरेस किया, बल्कि उनका भी फायदा उठाने की कोशिश की।
दरअसल, जिया खान की जिंदगी पर बनी डॉक्युमेंट्री ‘डेथ इन बॉलीवुड ‘ हाल ही में यूके में रिलीज हुई है। ऐसे में डॉक्युमेंट्री के दूसरे एपिसोड के दौरान जिया खान की बहन ने साजिद खान की पोल खोली है। करिश्मा के मुताबिक, साजिद खान के किए दुर्व्यवहार के बाद जिया बुरी तरह टूट गई थीं। वह जैसे ही घर पहुंचीं रोने लगीं।
यही नहीं, साजिद खान ने उनके साथ भी गलत करने की कोशिश की थी। करिश्मा ने इस पूरी घटना के बारे में बात करते हुए कहा- ‘रिहर्सल चल रही थी और वह (जिया) स्क्रिप्ट पढ़ रही थी। तभी उसने (साजिद) ने उसे टॉप और ब्रा उतारने के लिए कहा- वह बुरी तरह घबरा गई। उसे समझ में नहीं आ रहा था कि वह क्या करे। वह यह सोचकर परेशान हो गई थी कि फिल्म शुरू होने से पहले यह हाल है। घर आकर वह खूब रोई थी।’
Reminder that Sajid Khan is not in jail yet. pic.twitter.com/cZ5I8Rrys0
— Sidd (@siddanthdaily) January 18, 2021
पढ़ें :- ऑल ब्लैक आउटफिट में अवनीत कौर ने शेयर की हॉट पिक, फैंस हुए हैरान
करिश्मा ने आगे कहा- ‘उसे इन सबके बाद भी वो फिल्म करनी पड़ी. उसने कहा कि मेरा कॉन्ट्रेक्ट है, अगर मैंने बीच में फिल्म छोड़ी तो वह मुझे बदनाम कर देंगे और मेरा करियर भी खत्म कर देंगे। अगर फिल्म में रही तो सेक्शुअल हैरेसमेंट होगा और अगर छोड़ दी तो करियर खत्म हो जाएगा। इन सबके बाद भी उसे फिल्म करना पड़ा। उसने मेरे साथ भी गलत करने की कोशिश की थी।’