घटना के ठीक एक दिन पहले विजय बहराइच से लखनऊ पहुंचा था। यहां पहुंचने के बाद उसने कोर्ट में संजीव जीवा की हत्या कर दी थी। अब पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि आखिर विजय यादव के साथ कोई और था या नहीं? पुलिस को ये भी जानकारी पता लगी है कि विजय नेपाल में भी काफी समय तक रहा है, जो वादात के लिए पूरी डील हुई। फिलहाल पुलिस इन सभी बातों को लेकर जांच पड़ताल कर रही है।
Sanjeev Jeeva Murder Case: राजधानी लखनऊ में गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या के बाद एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है। वारदात को अंजाम देने वाला शूटर विजय यादव को घटना के बाद ही मौके से दबोच लिया गया है। अब उससे पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो घटना के ठीक एक दिन पहले विजय बहराइच से लखनऊ पहुंचा था। यहां पहुंचने के बाद उसने कोर्ट में संजीव जीवा की हत्या कर दी थी। अब पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि आखिर विजय यादव के साथ कोई और था या नहीं? पुलिस को ये भी जानकारी पता लगी है कि विजय नेपाल में भी काफी समय तक रहा है, जहां वादात के लिए पूरी डील हुई। फिलहाल पुलिस इन सभी बातों को लेकर जांच पड़ताल कर रही है।
मोबाइल फोन से खुलेंगे कई राज
बताया जा रहा है कि, पुलिस को आरोपी विजय यादव के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है। उससे पूछताछ में कई अहम राज मिलने के साथ ही मोबाइल फोन की डिटेल के आधार पर पुलिस आगे की जांच पड़ताल करेगी। सूत्रों की माने तो विजय यादव ने पूछताछ में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की है।
सीसीटीवी फुटेज से मिलेंगे कई सुराग
बता दें कि, पुलिस की टीमें लगातार सीसीटीवी फुटेज जुटा रही हैं। कोर्ट परिसर के बाहर जहां पर भी विजय दिखा, उसके पीछे के फुटेज खंगाल रही हैं, जिससे विजय का पूरा मूवमेंट पता चल सके। अब तक सौ से अधिक कैमरों के फुटेज पुलिस ने जुटाए हैं। साथ ही उसकी कॉल डिटेल व लोकेशन भी देख रही है। इससे भी अहम जानकारियां सामने आ सकती है। कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबर भी चिन्हित किए हैं। उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
इन सवालों के नहीं मिल पाए जवाब
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर उपेंद्र अग्रवाल ने घटना के संबंध में प्रेसवार्ता की, जिसमें उनसे पूछा गया कि विजय यादव ने किसके इशारे पर हत्या की? वह लखनऊ में कहां रुका था? लखनऊ से पहले वह किस शहर में था और यहां कैसे पहुंचा? रिवाॅल्वर उसको किसने मुहैया कराई? हत्या की वजह क्या थी? ऐसे प्रमुख सवालों के जवाब वह नहीं दे सके। उनका कहना था कि तफ्तीश जारी है। इसलिए अभी कुछ भी बोलना ठीक नहीं है।