सभी ने फ़िल्म की सफलता के लिए कामना की। फ़िल्म में आपको एक्शन स्टार सत्येंद्र सिंह के साथ स्टार अभिनेत्री तनुश्री जोड़ी बनाती नजर आएंगी, जो दर्शकों एक बार फिर रोमांचित करेगी। ये फिल्म सम्पूर्ण पारिवारिक,सामाजिक व बाप बेटे के एक अनमोल रिश्ते पर आधारित फ़िल्म हैं। फिल्म में आपको लव, एक्शन, रोमांस, कॉमेडी आदि सब एक साथ देखने को मिलेगा।
Bhojpuri Cinema: “सिद्धि एंटरटेनमेंट वर्ल्ड” के बैनर तले व निर्माता नंदलाल आर पांडे द्वारा निर्मित भोजपुरी फ़िल्म “तुमसे मिलने की तमन्ना हैं” का शुभ मुहूर्त मुंबई मायानगरी में सम्पन्न हुआ। इस खास मौके पर फ़िल्म के निर्माता नंदलाल आर पांडे, निर्देशक रुस्तम अली चिश्ती,अभिनेत्री पूजा सिंह,पूनम राय, सिंगर ममता उपाध्याय आदि उपस्थित रहीं।
सभी ने फ़िल्म की सफलता के लिए कामना की। फ़िल्म में आपको एक्शन स्टार सत्येंद्र सिंह के साथ स्टार अभिनेत्री तनुश्री जोड़ी बनाती नजर आएंगी, जो दर्शकों एक बार फिर रोमांचित करेगी। ये फिल्म सम्पूर्ण पारिवारिक,सामाजिक व बाप बेटे के एक अनमोल रिश्ते पर आधारित फ़िल्म हैं। फिल्म में आपको लव, एक्शन, रोमांस, कॉमेडी आदि सब एक साथ देखने को मिलेगा।
इस खास अवसर पर फ़िल्म के निर्माता नंदलाल आर पांडे ने बताया की “तुमसे मिलने की तमन्ना हैं ” फ़िल्म एक बेहतरीन पारिवारिक व सामाजिक फ़िल्म है। हम इस फ़िल्म के माध्यम से भोजपुरी सिनेमा में फिर से पहले की तरह पारिवारिक और सामाजिक फिल्मों का चलन शुरू करना चाहते हैं। इस फ़िल्म के जरिये बाप बेटे के खट्टी मीठी रिश्तों को बड़े पर्दे पर दिखाना चाहते हैं। फ़िल्म में आपको अभिनेता सत्येंद्र सिंह एक नये अवतार में नजर आयेंगे,जिसमें एक बेटे का मिला जुला किरदार देखने को मिलेगा।