HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. SC/ST और OBC महिलाओं को भी मिले आरक्षण…महिला आरक्षण बिल पर लोकसभा में बोलीं डिंपल यादव

SC/ST और OBC महिलाओं को भी मिले आरक्षण…महिला आरक्षण बिल पर लोकसभा में बोलीं डिंपल यादव

डिंपल यादव ने लोकसभा में 'नारी शक्ति वंदन बिल' चर्चा के दौरान कहा, सरकार अगर महिलाओं की भलाई चाहती है तो इसमें SC/ST, OBC और अल्पसंख्यक महिलाओं को भी शामिल करना होगा। उन्होंने कहा लोकसभा और विधानसभा में तो ये बिल लागू होगा लेकिन मैं पूछना चाहती हूं कि क्या ये बिल राज्यसभा और विधान परिषद में भी लागू होगा या नहीं लागू होगा?

By शिव मौर्या 
Updated Date

Women Reservation Bill: लोकसभा में आज ‘नारी शक्ति वंदन बिल’ पर चर्चा जारी है। विपक्ष के नेता इस बिल का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना भी साधा। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने लोकसभा में आनी बात रखी। उन्होंने कहा कि, SC/ST, OBC और अल्पसंख्यक महिलाओं को भी आरक्षण मिलना चाहिए।

पढ़ें :- शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन नहीं चली लोकसभा की कार्यवाही; हंगामें के बाद सदन अनिश्चित काल के लिए स्थगित

डिंपल यादव ने लोकसभा में ‘नारी शक्ति वंदन बिल’ चर्चा के दौरान कहा, सरकार अगर महिलाओं की भलाई चाहती है तो इसमें SC/ST, OBC और अल्पसंख्यक महिलाओं को भी शामिल करना होगा। उन्होंने कहा लोकसभा और विधानसभा में तो ये बिल लागू होगा लेकिन मैं पूछना चाहती हूं कि क्या ये बिल राज्यसभा और विधान परिषद में भी लागू होगा या नहीं लागू होगा? आने वाले चुनाव में यह लागू हो पाएगा की नहीं और 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में ये लागू हो पाएगा की नहीं? सवाल ये भी है कि जनगणना कब होगा और परिसीमन कब होगा?

एक दशक पूरा होने पर आई महिलाओं की याद
इस दौरान डिंपल यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि ये महिला आरक्षण बिल 13 सालों से लटका हुआ था। भाजपा को सत्ता में आए भी एक दशक पूरे हो गए। लेकिन अब इनको महिलाओं की याद आई है। डिंपल यादव ने कहा कि मैं पूछना चाहती हूं कि आखिर जब इस सरकार को 10 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं तो फिर अब क्यों महिलाओं की याद आई है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...