1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नेपाल में भारतीय ट्रक से 24 लाख के यौन खिलौने जब्त,काठमांडू से लौट रहे ट्रक में 1369 सेक्स टॉयज मिले, यूपी के दो लोग गिरफ्तार

नेपाल में भारतीय ट्रक से 24 लाख के यौन खिलौने जब्त,काठमांडू से लौट रहे ट्रक में 1369 सेक्स टॉयज मिले, यूपी के दो लोग गिरफ्तार

नेपाल में भारतीय ट्रक से 24 लाख के यौन खिलौने जब्त,काठमांडू से लौट रहे ट्रक में 1369 सेक्स टॉयज मिले, यूपी के दो लोग गिरफ्तार

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नेपाल के रूपन्देही जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में भारतीय ट्रक से भारी मात्रा में अवैध यौन खिलौने जब्त किए हैं। मंगलवार शाम को ओमसतीया गाउँपालिका के बाईपास पर की गई चेकिंग में यह खेप पकड़ी गई।

पढ़ें :- यूपी की 403 विधानसभा क्षेत्रों के EROS का प्रशिक्षण शुरू, मुख्य निर्वाचन अधिकारी बोले- पारदर्शी, निष्पक्ष-त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करना लक्ष्य

काठमांडू से खाली होकर लौट रहे उत्तराखंड नंबर के ट्रक (UK 18 CA 2575) से 1369 नग कृत्रिम यौन खिलौने बरामद हुए। इनकी कीमत करीब 24.45 लाख रुपये है। 15 लाख रुपये की कीमत के ट्रक समेत कुल 39.45 लाख रुपये का माल जब्त किया गया है।

पुलिस ने ट्रक चालक नसीब अहमद (45) और खलासी देवेंद्र कुमार सिंह (26) को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। नसीब बिजनौर के रामपुर का और देवेंद्र कन्नौज के मंगत खाड़ा का रहने वाला है।

रूपन्देही के डीएसपी गणेश सापकोटा के अनुसार, ये सामान नेपाल से भारत में तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। दोनों आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए राजस्व अनुसन्धान कार्यालय, बुटवल भेज दिया गया है।

पढ़ें :- यूपी में घंटों बिजली कटौती और ‘डबल इंजन’ सरकार की नाकामी के खिलाफ AAP का ज़बरदस्त हल्ला बोल प्रदर्शन कल
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...