इन दिनों ऑनलाइन के जरिए धोखाधड़ी के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। ऐसे में सावधान रहना और दूसरों को अलर्ट करना बहुत जरूरी हो जाता है। दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर बताया कि कोई धोखाधड़ी करके उनकी तरफ से मैसेज भेज रहा है।
मुंबई: इन दिनों ऑनलाइन के जरिए धोखाधड़ी के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। ऐसे में सावधान रहना और दूसरों को अलर्ट करना बहुत जरूरी हो जाता है। दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर बताया कि कोई धोखाधड़ी करके उनकी तरफ से मैसेज भेज रहा है।
शबाना आजमी ने बताया कि वह पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया में हैं। उनके कुछ करीबियों को ऐसे मैसेज मिले हैं, जो कथित तौर पर उनकी तरफ से भेजे गए और यह धोखाधड़ी का मामला है।
शबाना आजमी ने जानकारी दी कि उनके जानने वालों के पास एप स्टोर से खरीदारी करने के लिए कहा गया। उनकी टीम ने लिखा गया, ‘सूचना, यह हमारे संज्ञान में आया है कि हमारे कुछ सहकर्मियों और सहयोगियों को कथित तौर पर शबाना आजमी का मैसेज मिला है।
यह साफ तौर पर धोखाधड़ी की कोशिश है। वे मैसेंजर के लिए ऐप स्टोरी पर खरीददारी करने के लिए कहते हैं। कृपया शबाना जी की ओर से आपके पास आने वाले किसी भी कॉल या मैसेज का उत्तर ना दें। यह साइबर क्राइम है। हम पुलिस में शिकायत करने वाले हैं।’ साथ ही उन्होंने दो नंबर भी रिपोर्ट किए जिनसे मैसेज मिले हैं।