शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की डिंकी इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। किंग खान (king khan) ने अपनी पिछली दो फिल्मों जवान और पठान से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। अब शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की आने वाली फिल्म डिंकी से भी ऐसी ही उम्मीदें हैं।
Shahrukh Khan Dance Video: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की डिंकी इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। किंग खान (King khan) ने अपनी पिछली दो फिल्मों जवान और पठान से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। अब शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की आने वाली फिल्म डिंकी से भी ऐसी ही उम्मीदें हैं। शाहरुख (Shahrukh Khan) हाल ही में ‘डिंकी’ के प्रमोशनल इवेंट के लिए दुबई में थे।
आपको बता दें, इवेंट में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और उनके फैंस ने उनके साथ खूब मस्ती की। अब इस इवेंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें किंग खान मणिरत्नम की फिल्म ‘दिल से’ के अपने लोकप्रिय गाने ‘चल छैया छैया’ (Chal Chhaiya C hhaiya) पर डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में आप शाहरुख खान को ‘छैया-छैया’ गाने पर जोरदार डांस करते हुए देख सकते हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- अंबानी की पार्टी में कियारा आडवाणी हुई ट्रोल, लोग बोले दीपिका बनने की कोशिश क्यों कर रही
यह गाना हमेशा से प्रशंसकों का पसंदीदा रहा है और इसमें शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को परफॉर्म करते देखना सोने पर सुहागा जैसा है। एक दिन शाहरुख (Shahrukh Khan) ‘दिल से’ गाने पर डांस करने लगे। वहां मौजूद सभी लोग किंग खान के साथ डांस करने से खुद को नहीं रोक सके। शाहरुख खान ने स्टेज पर ‘छैया-छैया’ गाने का हुक स्टेप परफॉर्म किया.