HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Shaheen Bagh Bulldozer Live : शाहीन बाग से बगैर एक्शन बैरंग ही लौटा MCD का बुलडोजर

Shaheen Bagh Bulldozer Live : शाहीन बाग से बगैर एक्शन बैरंग ही लौटा MCD का बुलडोजर

Shaheen Bagh Bulldozer Live : दिल्ली के शाहीनबाग (Shaheen Bagh) से बुलडोजर (Bulldozer) हटा दिए गए हैं। अब सड़क मौजूद भीड़ को भी मौके से हटाया जा रहा है। इस तरह आज का अतिक्रमण का कार्य भी खत्म हो गया है। शाहीन बाग (Shaheen Bagh)  में मौके पर साउथ ईस्ट की DCP ईशा पांडे (South East DCP Isha Pandey) भी मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि आज के अभियान में एक बार भी बुलडोजर (Bulldozer) का इस्तेमाल नहीं हुआ।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Shaheen Bagh Bulldozer Live : दिल्ली के शाहीनबाग (Shaheen Bagh) से बुलडोजर (Bulldozer) हटा दिए गए हैं। अब सड़क मौजूद भीड़ को भी मौके से हटाया जा रहा है। इस तरह आज का अतिक्रमण का कार्य भी खत्म हो गया है। शाहीन बाग (Shaheen Bagh)  में मौके पर साउथ ईस्ट की DCP ईशा पांडे (South East DCP Isha Pandey) भी मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि आज के अभियान में एक बार भी बुलडोजर (Bulldozer) का इस्तेमाल नहीं हुआ।

पढ़ें :- Video-यूपी में योग्यता नहीं बाबा कृपा पर मिलेगी नौकरी,राम भद्राचार्य ने जब मंच पर ही कर दी समीक्षा अधिकारी बनाने की सिफारिश!

दिल्ली के शाहीन बाग के वर्तमान हालत को देखते हुए दिल्ली पुलिस की मदद के लिए सीआरपीएफ की तैनाती की गई है। सीआरपीएफ की एक कंपनी अतिरिक्त दिल्ली पुलिस के साथ लॉ एंड ऑर्डर के लिए लगाई गई है। अभी शाहीन बाग में सीआरपीएफ के करीब 100 जवान मौजूद हैं। दिल्ली के शाहीन बाग में अब बुलडोजर का डर दिखने लगा है। एमसीडी के बुलडोजर चलने से पहले ही कई दुकानदार अपनी मर्जी से अतिक्रमण का सामान हटा रहें हैं।

अतिक्रमण को लेकर मुझे बताएं, मैं खुद हटवा दूंगा: विधायक अमानतुल्लाह खान

शाहीन बाग में AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा कि मस्जिद के सामने एक शौचालय था, जिसे मैंने अपने पैसे से हटवाया। पूरी विधानसभा में जहां-जहां अतिक्रमण है, एमसीडी मुझे बताएं, मैं खुद हटवा दूंगा। ये यहां आकर माहौल खराब कर रहे हैं, राजनीतिकरण किया जा रहा है।
आम आदमी पार्टी के स्थानीय विधायक अमानतुल्लाह खान शाहीन बाग में एमसीडी की कार्रवाई को रोकने पहुंचे। विधायक ने कहा कि एमसीडी यहां से वापस जाए।

लगा लंबा जाम
एमसीडी के एक्शन और लोगों के सड़क पर उतर जाने की वजह से शाहीनबाग के आसपास इलाके में काफी लंबा जाम लग गया है। शाहीनबाग में बुलडोजर एक्शन और विरोध प्रदर्शन की वजह से लगा लोगों की भीड़ सड़क पर उतर आई है। इसी भीड़ की वजह से सड़क पर ट्रैफिक जाम का असर दिख रहा है।

पढ़ें :- प्रत्यक्षदर्शी की आंखों-देखी, नर्स ने जलाई माचिस और वार्ड में भभकी आग, 4 साल से एक्सपायर पड़ा था फायर एक्सटिंग्विशर

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...