बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shahrukh Khan) आज अपना 58वां बर्थड़े सेलिब्रेट कर रहें हैं। शाहरुख (Shahrukh Khan) का जन्म 2 नवंबर 1965 को मुंबई में हुआ था। आज भले ही अभिनेता शाहरुख खान पूरी दुनिया में मशूहूर हैं और सबसे अमीर एक्टर्स में शामिल हैं लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए शाहरुख ने काफी मेहनत की है।
Shahrukh Khan Birthday Special: बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shahrukh Khan) आज अपना 58वां बर्थड़े सेलिब्रेट कर रहें हैं। शाहरुख (Shahrukh Khan) का जन्म 2 नवंबर 1965 को मुंबई में हुआ था। आज भले ही अभिनेता शाहरुख खान पूरी दुनिया में मशूहूर हैं और सबसे अमीर एक्टर्स में शामिल हैं लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए शाहरुख ने काफी मेहनत की है।
अनिल कपूर और सन्नी देओल की स्टारडम के समय ही अभिनेता शाहरुख खान ने अपना सिक्का जमाना शुरु कर दिया था। उस समय शाहरुख कम पैसों में भी काम कर लिया करते थे और उनकी ज्यादातर फिल्में हिट होती थीं।
90 के दशक में रिलीज़ हुई शाहरुख और काजोल की रोमांटिक फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगें ने 60 करोड़ का बिजनेस किया था। इस फिल्म के बाद पूरे देश में शाहरुख के फैन बन गए थे लेकिन अपने करियर में शाहरुख को सबसे ज्यादा लोकप्रियता विज्ञापन करके मिली है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- अंबानी की पार्टी में कियारा आडवाणी हुई ट्रोल, लोग बोले दीपिका बनने की कोशिश क्यों कर रही
विज्ञापन करने में अभिनेता शाहरुख खान को कोई दिक्कत नहीं थी। यहां तक कि वो तो अपनी पढ़ाई के दौरान कुछ ऐड्स भी बनाया करते थे। अपने करियर के शुरुआती दिनों में शाहरुख ने कई विज्ञापनों में काम किया था। उस समय शाहरुख कम पैसों वाले सुपरस्टार माने जाते थे।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Shahrukh Khan को जान से मारने की धमकी देने वाला को पुलिस ने किया अरेस्ट
अनुपमा चोपड़ा की बुक शहंशाह ए बॉलीवुड में बताया गया कि जब आमिर खान जैसे सुपरस्टार्स ऐड करने के 7 करोड़ रुपए लेते थे तब शाहरुख खान आधे दामों पर एड किया करते थे। शाहरुख अपने शौक के लिए फिल्में करते थे और घर का खर्चा चलाने के लिए वो विज्ञापनों में काम किया करते थे।
View this post on Instagram
स्टारडम के साथ-साथ शाहरुख की फीस भी बढ़ती गई। अब शाहरुख एक विज्ञापन के लिए 4 से 10 करोड़ रुपए लेते हैं। अपने इंटरव्यू में शाहरुख ने कहा था कि उन्हें अपना बंगला खरीदने के लिए पैसों की जरूरत है और अपने बेटे का भविष्य सुरक्षित करने के लिए उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत होना पड़ेगा। इसके लिए वो कोला भी बेचेंगे और कंडोम भी।
View this post on Instagram
अभिनेता शाहरुख खान ने कभी किसी काम को छोटा नहीं समझा जबकि बाकी एक्टर्स को इस तरह के विज्ञापन छोटे स्तर के लगते थे। उस समय शाहरुख एकलौते ऐसे सुपरस्टार थे जो कंडोम तक बेचने को तैयार थे।