बॉलीवुड फिल्मों के जाने माने मशहूर अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का प्रिव्यू 10 जुलाई की सुबह 10.30 बजे रिलीज किया जाएगा। सुपरस्टार शाहरुख खान की पिछली फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही थी .
बॉलीवुड फिल्मों के जाने माने मशहूर अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का प्रिव्यू 10 जुलाई की सुबह 10.30 बजे रिलीज किया जाएगा। सुपरस्टार शाहरुख खान की पिछली फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही थी .
इसने KGF, द कश्मीर फाइल्स, बाहुबली एवं बाहुबली-2 जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ डाला था। तभी से दर्शकों को शाहरुख़ खान की अगली फिल्म के ट्रेलर का इंतजार था तथा अब स्वयं बॉलीवुड के बादशाह खान ने एक ट्वीट करके प्रशंसकों को अपनी अगली फिल्म के प्रिव्यू की रिलीज डेट के बारे में बताया है।
शाहरुख खान ने एक छोटा सा वीडियो साझा किया है जिसमें काफी फायर वाले बैकग्राउंड में ट्रेलर की रिलीज डेट की तारीख, समय एवं इसकी भाषाओं के बारे में लिखा है।
मैं पुण्य हूँ या पाप हूँ?… मैं भी आप हूँ…
Main punya hoon ya paap hoon?… Main bhi aap hoon…#JawanPrevueOn10July#Jawan releasing worldwide on 7th September 2023, in Hindi, Tamil & Telugu. pic.twitter.com/GI3RqgVGqr
पढ़ें :- बॉलीवुड की 'डिंपल गर्ल' प्रीति जिंटा ने मां के जन्मदिन सेलिब्रेशन की झलकियां साझा कर लिखी दिल छू लेने वाली लाइनें
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 8, 2023
साथ ही निर्माताओं ने लिखा- तैयार हो ना? शाहरुख खान ने अपने ट्वीट में लिखा- मैं पुण्य हूं या पाप हूं? मैं भी आप हूं। जवान रिलीज हो रही है 7 सितंबर 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगू में। बता दें कि इस फिल्म के माध्यम से शाहरुख खान और दक्षिण भारतीय फिल्म के सुपरस्टार डायरेक्टर एटली पहली बार एक साथ आ रहे हैं। दोनों की इस जोड़ी से दर्शकों को बहुत उम्मीदें हैं।