HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Shakun Shastra :छछूंदर का घर में होना बहुत शुभ होता है, घर में लाल चींटियों के बारे में जानिए

Shakun Shastra :छछूंदर का घर में होना बहुत शुभ होता है, घर में लाल चींटियों के बारे में जानिए

जब कोई आवश्यक कार्य बना जाता है तो लोग कहते हैं कि कार्य शुभ मुहूर्त में शुरू किया गया था।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Shakun Shastra:जब कोई आवश्यक कार्य बना जाता है तो लोग कहते हैं कि कार्य शुभ मुहूर्त में शुरू किया गया था। इसी तरह जब कार्य में अड़चन आ रही हो या फिर कार्य बिगड़ जाय तो तो लोग कहते है कि शुभ शकुन में  कार्य नहीं शुरू हुआ था। प्राचीन धर्म शास्त्र शकुन शास्त्र में बताया गया है कि शकुन अपशकुन के क्या संकेत होते है। आइये जानते है शुभ शकुन के बारे में।

पढ़ें :- Mahakumbh 2025 :  कुंभ के प्रथम स्नान में शिखर पर सनातन आस्था,अखिल भारतीय संत समिति और अखाड़ा परिषद ने सनातन समाज को दी बधाई

1.छछूंदर का घर में होना बहुत शुभ होता है। जिस घर में छछूंदर होते हैं वहां मां लक्ष्‍मी का वास होता है।
2.छछूंदर का थूक जहरीला होता है इसलिए इसका काटना बहुत नुकसानदेह होता है।
3.यदि दिवाली की रात किसी को छछूंदर दिख जाए तो उसकी किस्मत खुलना तय है।
4.यदि छछूंदर घर के चारों ओर चक्कर लगा ले तो उस घर की विपत्ति टल जाती है।
5.अगर घर में अचानक से काले चूहे ज्यादा संख्या में आने लगे तो ये विपत्तियों की ओर इशारा करता है।
6.घर में लाल चींटियों का आना किसी बड़े नुकसान की ओर इशारा करती हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...