उत्तर प्रदेश में आए दिन हो रहे दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर मीडिया ने यूपी राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष मीना कुमारी ने सवाल किया है। उन्होंने कहा कि दुष्कर्म की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार अपने स्तर से हर संभव प्रयास कर रही है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आए दिन हो रहे दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर मीडिया ने यूपी राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष मीना कुमारी ने सवाल किया है। उन्होंने कहा कि दुष्कर्म की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार अपने स्तर से हर संभव प्रयास कर रही है।
इस दौरान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष मीना कुमारी ने शर्मनाक बयान देते हुए कहा कि लड़कियों को मोबाइल नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले लड़कियां मोबाइल पर घंटों बात करती हैं और फिर लड़कों के साथ भाग जाती हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ समाज को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। तभी इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा। श्रीमती मीना कुमारी ने कहा कि इस तरह की घटनाओं के लिए कहीं न कहीं मां ही जिम्मेदार होती है। उन्होंने अपील की है कि मां अपनी बेटियों पर विशेष ध्यान दें।