Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Mohammad Shami: न्यूजीलैंड के खिलाफ शमी ने एक बार फिर साबित अपनी काबिलियत, अब शार्दुल बढ़ाएंगे बेंच की शोभा!

Mohammad Shami: न्यूजीलैंड के खिलाफ शमी ने एक बार फिर साबित अपनी काबिलियत, अब शार्दुल बढ़ाएंगे बेंच की शोभा!

By Abhimanyu 
Updated Date

Mohammad Shami: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 21वें मैच में भारत ने रविवार को न्यूजीलैंड को हराकर 20 साल के आईसीसी टूर्नामेंट में जीत के सूखे को खत्म किया। भारत की इस जीत में सभी खिलाड़ियों अपनी भूमिका बखूबी निभाई। हालांकि, इस जीत के सबसे बड़े हीरो मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और विराट कोहली (Virat Kohli) रहे। मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट झटकने वाले शमी ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। इसके साथ शमी ने टीम में दावेदारी को मजबूत कर लिया है।

पढ़ें :- किंग कोहली आज मैदान पर उतरते ही रचेंगे इतिहास; IPL में अब तक कोई नहीं कर पाया ये कारनामा

दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ मैच में हार्दिक पाण्ड्या के चोटिल हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से बाहर हो गए थे। जिसके चलते सूर्य कुमार यादव और मोहम्मद शमी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने का मौका मिला। इस मैच में वनडे वर्ल्ड कप में डेब्यू करने वाले सूर्य कुमार यादव की किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया, वह महज दो रन बनाकर रन आउट हो गए। लेकिन वर्ल्ड कप के इस संस्करण में अपना पहला मैच खेल रहे मोहम्मद शमी ने अपने प्रदर्शन से यह साबित कर दिया कि वह बेंच में बैठने के लिए नहीं बनें।

इस दौरान शमी ने वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मैच के पहले ओवर में विकेट निकालकर उन्हे प्लेइंग-11 से बाहर रखने के फैसलों को गलत साबित किया। वह यहीं नहीं रुके उन्होंने 10 ओवर में 54 रन देकर सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके। इस प्रदर्शन से शमी ने एक बड़ा संदेश दिया कि वह शार्दुल ठाकुर से ज्यादा टीम में जगह डिजर्व करते हैं।

शमी का प्रदर्शन शार्दुल से बेहतर

वर्ल्ड कप 2023 में शार्दुल को तीन मैचों में खेलने का मौका मिला है, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाये। उन्हें सिर्फ दो विकेट ही मिल मिल पाये हैं, जबकि बल्लेबाजी में मौका ही नहीं मिल पाया। वहीं, शमी को एक ही मैच में खेलने का मौका मिला है। जिसमें उन्होंने 5 विकेट लिया है। ऐसे में सिर्फ बल्लेबाजी के आधार पर शार्दुल को मौका दिया जाना शमी के साथ नाइंसाफी होगी।

पढ़ें :- Team India New Jersey: टीम इंडिया की नई जर्सी में रोहित-विराट की तस्वीरें वायरल; इतने रुपये रखी गयी कीमत

बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप में शमी का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। उन्होंने 12 मैचों में 15.02 की जबर्दस्त औसत से 36 विकेट लिए हैं। भारत की ओर से वह वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ जहीर खान और जवागल श्रीनाथ हैं, दोनों के नाम 44-44 विकेट हैं। इसके अलावा वह वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा यानी दो बार 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

Advertisement