इन दिनों एस्केलेटर का एक वीडियो सोशल मेडिया पर वायरल हो रहा है. आज एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन तक सभी जगहों पर एस्केलेटर लगे हुए है.जिसके कारण इससे लोगों को काफी सुविधा हो गई है. लेकिन कई लोगों को इस एस्केलेटर पर चढ़ना नहीं आता , इसलिए वे इससे गिर भी जाते है, लेकिन इस वीडियो में आप देख सकते है की एक महिला और एक लड़की जानबूझकर एस्केलेटर पर मस्ती कर रही है.
Shocking Video: इन दिनों एस्केलेटर का एक वीडियो सोशल मेडिया पर वायरल हो रहा है. आज एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन (Railway Station) तक सभी जगहों पर एस्केलेटर लगे हुए है.जिसके कारण इससे लोगों को काफी सुविधा हो गई है. लेकिन कई लोगों को इस एस्केलेटर पर चढ़ना नहीं आता , इसलिए वे इससे गिर भी जाते है, लेकिन इस वीडियो में आप देख सकते है की एक महिला और एक लड़की जानबूझकर एस्केलेटर पर मस्ती कर रही है.
वीडियो में आप देख सकते है की एक महिला और एक लड़की एक छोटे बच्चे को एस्केलेटर पर लेकर चढ़ रही है और यहां वो बच्चे के साथ मस्ती करती हुई नजर आ रही है और इसी दौरान वो दोनों बच्चे के साथ पीछे गिर जाती है, इसके बाद एक व्यक्ति आकर इनकी मदद करता है.
हालांकि देखा जा सकता है की इनको ज्यादा चोटें नहीं आई है, लेकिन ये हादसा गंभीर भी हो सकता था और इसमें बच्चे की जान भी जा सकती थी. इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स के @divyakumaari नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.
अरे ये एसकेलेटर बहुत खतरनाक होता है 🥺
लापरवाही मत किया करो 🥺
बच्चे की जान जा सकती थी अभी pic.twitter.com/RDgI0Fi1ZA— दिव्या कुमारी (@divyakumaari) August 2, 2024
पढ़ें :- Funny Video: घास की ड्रेस पहन लड़की भैंस के सामने करने लगी डांस, फिर हुआ कुछ ऐसा ...
जिसके कैप्शन में लिखा है ,’अरे ये एस्केलेटर बहुत खतरनाक होता हैलापरवाही मत किया करो,बच्चे की जान जा सकती थी अभी. इस वीडियो को 581.1K लोगों ने देखा है. इसपर एक ने कमेंट करते हुए लिखा ,’ रील बनाने के चक्कर में जान भी दे देंगे. दुसरे ने लिखा ,’आजकल रील बनाने का जमाना चल रहा है एस्केलेटर में, तो वही एक ने लिखा ,’ सावधानी बरतनी चाहिए.