Side effects of eating cumin: दाल से लेकर तमाम चीजों में तड़के के लिए और सलाद में पड़ने वाले मसाले में जीरे का इस्तेमाल किया जाता है। जीरा खाने में सिर्फ स्वाद ही नहीं खुशबू भी बढ़ाता है। पर क्या आप जानते है जीरे का अधिक सेवन सेहत के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है।
पढ़ें :- Thyroid problems: आप भी हैं चाय के शौंकीन तो आज ही बदल लें ये आदत, हो सकती है थायरॉइड की दिक्कत
जीरा में कई तरह के पोषक तत्व पाये जाते है। जैसे विटामिन ई, विटामिन ए, विटामिन सी और मैग्नीशियम समेत कई पोषक तत्व पाये जाते है। जरुरत से ज्यादा जीरे का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद होता।
प्रेगनेंसी एक महिला के जीवन का सबसे खूबसूरत पल होता है। प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं को अपनी सेहत का खास ख्याल रखने की सलाह दी जाती है। खासतौर पर खान-पान को लेकर क्योंकि, आप जो भी खाते हैं उसका असर सीधा आपके बच्चे पर पड़ता है। आपको बता दें कि जीरे की तासीर गर्म होती है। जरूरत से ज्यादा इसका सेवन प्रेगनेंसी में नुकसानदायक हो सकता है।
अगर आप जरूरत से ज्यादा जीरे का सेवन करते हैं तो इससे आपको उल्टी की समस्या हो सकती है। उल्टी और जी मिचलाने का कारण बन सकता है जीरे का सेवन। डायबिटीज मरीजों को अपनी डाइट का खास ख्याल रखने की सलाह दी जाती है। अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो जीरे का सीमित मात्रा में सेवन करें। क्योंकि इससे ब्लड शुगर लेवल कम हो सकता है।