पटना। बिहार की महुआ विधानसभा सीट (Mahua Assembly Seat) से राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (RJD chief Lalu Prasad Yadav) के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने गुरुवार को नामांकन दाखिल कर दिया है। इस पर उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने कहा कि “तुम्हें दुनिया की सारी सफलता और खुशियां मिलें और तुम हमेशा उजाले की तरह आगे बढ़ते रहो .. भाई ..ढेरों शुभकामनाएं .. स्नेह व आशीर्वाद”।
पढ़ें :- तेज प्रताप का कड़ा संदेश, बोले- हमारी रोहिणी दीदी के खिलाफ दुर्व्यवहार का परिणाम जयचंदो को भुगतना पड़ेगा...
इससे पहले रोहिणी ने बुधवार को राजद नेता और भाई तेजस्वी यादव के नामांकन पर भी ट्वीट किया था। रोहिणी ने कहा था- “रुख हवा ने बदल लिया, बिहार ने फैसला कर लिया, बदलाव कर दिखाएंगे, तेजस्वी की अगुवाई में नया बिहार बनाएंगे।”
VIDEO | Mahua: Janshakti Janta Dal supremo Tej Pratap Yadav reaches SDO office to file his nomination for Bihar Assembly Elections 2025. #BiharElections2025 #BiharElectionsWithPTI
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/wgKNxCaiFP
पढ़ें :- VIDEO: बहन रोहिणी आचार्य के घर छोड़ने के बाद आगबबूला हुए तेज प्रताप यादव, कहा अब चलेगा सुर्दशन चक्र
— Press Trust of India (@PTI_News) October 16, 2025
नामांकन भरने जाते वक्त जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने कहा कि मुझे मेरे माता-पिता के साथ-साथ मेरी दादी का भी आशीर्वाद प्राप्त है। मेरी दादी मुझे सबसे प्रिय हैं। मेरे गुरु भी मेरे साथ वृन्दावन से यहां हैं। महुआ के लोग मुझे बुला रहे हैं। तेज प्रताप यादव ने अपना नामांकन दाखिल करने से पहले कहा,कि अगर आपके पास माता-पिता और ‘दादी’ का आशीर्वाद है तो कोई भी चुनौती बड़ी नहीं है।