HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Skin Care : चेहरे पर ऐसे लगाएं भिंडी चमकदार होगी त्वचा, स्किन प्रॉब्लम होगी छूमंतर

Skin Care : चेहरे पर ऐसे लगाएं भिंडी चमकदार होगी त्वचा, स्किन प्रॉब्लम होगी छूमंतर

Skin Care : हरी सब्जियां सेहत का खजाना होती हैं। इनमें पाए जाने वाले पोषक तत्व आपको कई बीमारियों से बचाते हैं। आज हम आपको भिंडी से स्किन को मिनले वाले फायदों को के बारे में बताने जा रहे हैं। भिंडी का पानी आपकी स्किन को चमकदार और साफ सुथरा बना सकता है। भिंडी से निकलने वाला जेली जैसा पदार्थ कई तरह की स्किन प्रॉब्लम का इलाज है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Skin Care : हरी सब्जियां सेहत का खजाना होती हैं। इनमें पाए जाने वाले पोषक तत्व आपको कई बीमारियों से बचाते हैं। आज हम आपको भिंडी से स्किन को मिनले वाले फायदों को के बारे में बताने जा रहे हैं। भिंडी का पानी आपकी स्किन को चमकदार और साफ सुथरा बना सकता है। भिंडी से निकलने वाला जेली जैसा पदार्थ कई तरह की स्किन प्रॉब्लम का इलाज है।

पढ़ें :- विटामिन ई और एलोवेरा का ये देसी नुस्खा, हर कोई पूछेगा दमकती त्वचा का राज

स्किन के लिए कैसे फायदेमंद है भिंडी?

भिंडी सेहत के साथ स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद है। इसमें से निकलने वाला जेली सा पदार्थ विटामिन, मिनरल्‍स से भरा होता है, जो स्किन को अंदर से हेल्दी बनाने में मददगार है। भिंडी में भरपूर मात्रा में मैग्‍नेशियम, विटामिन सी, एंडी ऑक्‍सीडेंट्स, विटामिन बी6 आदि पाया जाता है, जो स्किन प्रॉब्‍लम्‍स को हील करने और हेल्‍दी व हाइड्रेट रखने में काफी मदद करता है।

भिंडी पानी बनाने का तरीका

सबसे पहले आप एक ताजा हरी भिंडी लें।

भिंडी को धोकर उसे अच्छी तरह से काट लें।

पढ़ें :- फायदों की खान है खीरा, खाने से लेकर चेहरे पर लगाने के होते हैं कई गजब के फायदे

इसके बाद कटी भिंडी को पानी में भिगो दें।

धीरे-धीरे पानी में इसका जेल जैसा पदार्थ घुलने लगेगा।

15 मिनट बाद आप इस पानी को अपने चेहरे पर लगा लें।

करीब 15 से 20 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

ऐसा आप हफ्ते में 4 दिन करें और अंतर देखें।

पढ़ें :- Home Tips: कोहनी और घुटने के काले रंग से हैं परेशान, अपनाएं ये घरेलू गजब नुस्खे

ध्यान रखें कि इसके यूज से पहले स्किन पैच टेस्‍ट जरूर कर लें।

चेहरे पर भिंडी पानी लगाने के फायदे

भिंडी का पानी स्किन की ड्राइनेस दूर करता है। भिंडी के पानी की मदद से स्किन को हाइड्रेट रख सकते हैं। इससे नेचुरली ग्लो दिखता है।

झुर्रियां दूर करने में भी भिंडी का पानी फायदेमंद है। यह स्किन पर आने वाली फाइन लाइन्‍स खत्म करता है। साथ ही एजिंग यानी बुढ़ापे के लक्षण को धीमा करने में भी मददगार है।

भिंडी का पानी चेहरे पर आने वाले पिंपल्स से भी निजात दिलाता है। इसके यूज से स्किन पर मौजूद संक्रमण, फंगल और बैक्‍टीरिया दूर होंगे और पिंपल्‍स की समस्‍या भी खत्‍म होगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...