गर्मियों में स्किन को खास देखभाल की जरुरत होती है। गर्मियों में स्किन धूप, धूल की चपेट में आकर चिपचिपी और बेजान सी नजर आने लगती है।जिसकी वजह से स्किन में रैशेज और खुजली होने लगती है। स्किन की खास देखभाल के लिए नहाने के तुरंत बाद अगर कुछ चीजें लगा लेंगी तो स्किन दिनभर हाइड्रेट रहेगी और चेहरे पर ग्लो आएगा।
पढ़ें :- Winter Skincare Tips : सर्दियों में रूखी त्वचा के लिए अपनाएं ये आसान स्किन केयर टिप्स,पूरे सीजन हेल्दी ग्लो भी बनाए रखेंगे
गर्मियों में नहाने के बाद स्किन को प्रोटेक्ट करने के लिए चेहरे पर तुरंत मॉइस्चराइजर जरुर लगाना चाहिए। यह स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करता है। इसके अलावा गर्मियों में स्किन को प्रोटेक्ट करने के लिए नहाने के बाद चेहरे पर एलोवेरा जेल जरुर लगाएं।
इससे स्किन हाइड्रेट रहती है और चेहरे पर दाग धब्बों से छुटकारा मिलता है। नहाने के तुरंत बाद एलोवेरा जेल चेहरे पर लगाने से चेहरे पर ग्लो आता है। वहीं स्किन के लिए टोनर लगाना बहुत जरुरी होता है। नहाने के बाद डेली चेहरे पर टोनर लगाने से चेहरा ग्लो करता है।
इसके अलावा सनस्क्रीन लगाने से सूरज की हानिकारक किरणों से स्किन की रक्षा करता है। इतना ही नहीं नहाने के बाद मॉइस्चराइजर लगा लिया है तो सीरम जरुर लगाएं। इससे दिनभर चेहरा हाइड्रेट रहेगा। स्किन में चमक आती है।