Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Skin Care: कोहनी और घुटने के कालेपन से मिलेगा ऐसे छुटकारा

Skin Care: कोहनी और घुटने के कालेपन से मिलेगा ऐसे छुटकारा

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Skin Care: कोहनी और घुटने (darkening of elbows and knees) के कालेपन से मिलेगा ऐसे छुटकाराअक्सर महिलाएं घुटनों और कोहनियों के कालेपन से बहुत परेशान रहती है।

पढ़ें :- Side effects of Bun: हमेशा बालों में जुड़ा बांधे रहने की आदत की वजह से आपको हो सकती हैं ये दिक्कतें

घुटनों के कालेपन की वजह से महिलाओं और लड़कियों को शार्ट ड्रेस पहनने में काफी परेशानी होती है। तो चलिए आज हम आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए बेहद कारगार टिप्स बताने जा रहे है।

इसके लिए आप एक बाउल में 1/4 कप बेकिंग सोडा ले लें। फिर उसमें एक चम्मच नारियल तेल और 1 चम्मच नींबू का रस मिला लें। इसके बाद आप इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।

अब आपका बेकिंग सोडा-नींबू स्क्रब बनकर तैयार हो चुका है। बेकिंग सोडा और नींबू स्क्रब को लगाने के लिए एक ब्रश की मदद से अपनी कोहनी और घुटनों (darkening of elbows and knees) पर अच्छी तरह से लगा लें।

पढ़ें :- How to do nail extensions at home: अब पार्लर में हजारों खर्च करने की जरुरत नहीं, घर में ऐसे करें नेल एक्सटेंशन

इसके बाद आप इसको करीब पांच मिनट तक लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें। फिर आप स्क्रब को गुनगुने पानी से धोकर साफ कर लें। बेहतर रिजल्ट के लिए आप इस पेस्ट को हफ्ते में करीब दो बार लगा सकती हैं

Advertisement