Sonakshi- Zaheer one month anniversary: सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल (zaheer iqbal) की शादी को एक महीना हो गया है. इस खास मौके को कपल ने डिनर डेट के साथ सेलिब्रेट किया. जोड़े की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
पढ़ें :- आर्यन खान ने जीता अपना पहला अवॉर्ड; शाहरुख नहीं तो किसे किया डेडिकेट?
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून को एक्ट्रेस के घर पर फैमिली और फ्रेंड्स की मौजूदगी में सिविल मैरिज की थी. कपल की शादी को अब एक महीना पूरा हो चुका है. ऐसे में सोनाक्षी और जहीर ने अपने इस स्पेशल डे को खास अंदाज में सेलिब्रेट किया.
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने सात साल डेटिंग के बाद 23 जून को रजिसटर्ड मैरिज की थी. उसी दिन शाम को कपल ने ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी (Grand Reception Party) भी होस्ट की थी. सोनाक्षी और जहीर तब से लगतार अपनीं तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं.
हाल ही में कपल ने दो हनीमून भी एंजॉय किए थे. वहीं अब सोनाक्षी और जहीर की शादी को एक महीना पूरा हो गया. ऐसे में इस खास मौके को भी कपल ने एक दूसरे के साथ क्वालिटि टाइम स्पेंड कर सेलिब्रेट किया. बता दें कि शादी के वन मंथ एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने के लिए सोनाक्षी और जहीर बीती रात डिनर डेट पर स्पॉट किए गए.
सोनाक्षी इस दौरान ब्लैक कलर की की टी-शर्ट के साथ मैचिंग जैकेट और ब्लू जींस पहने कैजुअल लुक में काफी अट्रैक्टिव लग रही थीं. वहीं जहीर इकबाल ने खास मौके के लिए ब्लैक बैगी जीन्स और शाइनी येलो कैप पहनी हुई थी.
सोनाक्षी और जहीर की खुशियों में शामिल होने के लिए अदिति राव हैदरी भी पहुंची थीं. अदिति इस दौरान ब्लू डेनिम शॉर्ट्स और ब्लैक टी शर्ट में काफी स्टाइलिश लग रही थीं. उन्होंने व्हाइट शूज पहने थे और अपने बालों का टॉप बन बनाया हुआ था.
बता दें कि सोनाक्षी और जहीर हाल ही में फिलीपींस में हनीमून मनाकर लौटे हैं. कपल ने अपने रोमांटिक वेकेशन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इस फोटो में सोनाक्षी और जहीर पूल में एक दूसरे को गले लगाए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में कपल मैचिंग व्हाइट आउटफिट में एक दूसरे को गले लगाए बेहद खुश नजर आ रहा है. फैंस भी कपल की इन खूबसूरत तस्वीरों पर प्यार बरसा रहे हैं.