देश में चल रहे कोरोना संक्रमण के दूसरे दौर में कोविड संक्रमित होने के बाद 5 अप्रैल को अक्षय कुमार अस्पताल में भर्ती हुए थे। अक्षय ने सोशल मीडिया पर लिखा था, 'आपकी दुआओं का असर हो रहा है। मैं ठीक हूं लेकिन मुझे एहतियात के तौर पर हॉस्पिटल में एडमिट होने की सलाह दी गई है।
नई दिल्ली। देश में चल रहे कोरोना संक्रमण के दूसरे दौर में कोविड संक्रमित होने के बाद 5 अप्रैल को अक्षय कुमार अस्पताल में भर्ती हुए थे। अक्षय ने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘आपकी दुआओं का असर हो रहा है। मैं ठीक हूं लेकिन मुझे एहतियात के तौर पर हॉस्पिटल में एडमिट होने की सलाह दी गई है।मैं एडमिट हो गया हूं, जल्द वापस आउंगा।
आपको बता दें कि अक्षय कोरोना को मात दे कर के वापस आ चुके हैं। इस बात की जानकारी उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने अनोखे अंदाज में दी है। ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर एक अक्षय कुमार के साथ अपना एक कैरिकेचर शेयर किया है।इस कैरिकेचर के साथ कैप्शन में ट्विंकल ने लिखा- स्वस्थ और सुरक्षित वापसी, अपने पास पाकर अच्छा लग रहा है। इसके साथ ही ट्विंकल ने #allizwell का इस्तेमाल किया है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- कवि सुरेंद्र शर्मा ने कपिल शर्मा पर कसा तंज,कहा- उन्हें नहीं आता हंसाना , 3-4 लोगों की होती है जरूरत