HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. बिहार दिवस पर नजर आई राज्य की बदहाली, खास मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे 150 बच्चे हुए बीमार

बिहार दिवस पर नजर आई राज्य की बदहाली, खास मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे 150 बच्चे हुए बीमार

बिहार दिवस के खास मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पटना बुलाए गए कई बच्चों की तबीयत खराब हो गई है। अभी तक 157 से अधिक बच्चों को सिरदर्द, बुखार, शरीर दर्द, उल्टी आदि की शिकायत हुई है। इन बच्चों को इलाज के लिए गांधी मैदान में ही बने मेडिकल कैंप ले जाया गया है, वहीं कुछ बच्चों को पीएमसीएच रेफर किया गया है।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

पटना। बिहार दिवस के खास मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पटना बुलाए गए कई बच्चों की तबीयत खराब हो गई है। अभी तक 157 से अधिक बच्चों को सिरदर्द, बुखार, शरीर दर्द, उल्टी आदि की शिकायत हुई है। इन बच्चों को इलाज के लिए गांधी मैदान में ही बने मेडिकल कैंप ले जाया गया है, वहीं कुछ बच्चों को पीएमसीएच रेफर किया गया है। प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि मेले में आए कई बच्चों को ठेले पर फुचका और आइसक्रीम देखा जा रहा था।

पढ़ें :- Delhi Air Pollution : अगर आप दिल्ली में ले रहे हैं सांस, मतलब पी रहे हैं 49 सिगरेट, कई इलाकों में AQI 1000 पार

पीएमसीएच में कुल 11 बच्चे भर्ती कराए गए हैं। इसमें से सीतामढ़ी के 5, औरंगाबाद के 3, पूर्णिया का एक बच्चा शामिल है। कुल 16 बच्चे पीएमसीएच पहुंचे थे, जिनमें से 5 बच्चों को ओपीडी में देखकर छुट्टी दे दी गई। लेकिन वहीं कार्यक्रम में शामिल होने पटना आये बिमार बच्चों का कहना है कि जहां उन्हें ठहराया गया था, वहां पर पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं थी। खाना बहुत खराब था और मच्छर की वजह से तीन रात से वे लोग सोए नहीं हैं। बता दें कि बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल होने के लिए राज्य भर से 1215 बच्चे आए हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...