HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Story Collection ‘Samosa’: प्रो. राजेन्द्र कुमार ने कहानी-संग्रह ‘समोसा’ के मुखपृष्ठ का किया अनावरण

Story Collection ‘Samosa’: प्रो. राजेन्द्र कुमार ने कहानी-संग्रह ‘समोसा’ के मुखपृष्ठ का किया अनावरण

प्रख्यात आलोचक व कवि प्रो. राजेन्द्र कुमार ने कहानी-संग्रह 'समोसा' के मुखपृष्ठ का  सोमवार को अनावरण किया।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Story Collection ‘Samosa’: प्रख्यात आलोचक व कवि प्रो. राजेन्द्र कुमार ने कहानी-संग्रह ‘समोसा’ के मुखपृष्ठ का  सोमवार को अनावरण किया। ये कहानी-संग्रह चर्चित युवा लेखक अमित राजपूत का पहला कहानी-संग्रह है। इससे पहले अमित राजपूत की चार पुस्तकें क्रमश: अंतर्वेद प्रवर, आरोपित एकांत, जान है तो जहान है तथा कोरोना नामा प्रकाशित हो चुकी हैं और सभी बेहद चर्चा में रहीं।

पढ़ें :- केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद की मेहनत लाई रंग, अब पीलीभीत तक चलेगी मैलानी एक्सप्रेस

अमित की इस पाँचवी पुस्तक जोकि सात प्रेम कहानियों का संग्रह है, इसमें अमित ने प्रेम को पैदा करने वाली उन सात अलग-अलग दशाओं के कथानक बुने हैं, जिनके संयोग से प्रेम मुकम्मल होता है। कथाकार अमित राजपूत ने बताया कि उनकी इन सभी कहानियों के परिवेश एक-दूसरे से इस प्रकार भिन्न हैं, कि इसकी विविधता गाँव से लेकर कस्बा और शहरों से लेकर महानगरों तक के हर वर्ग वाले पाठकों को अपनी ओर आकर्षित करेगी। दिलचस्प है कि अमित राजपूत के आने वाले इस कहानी-संग्रह के मुख पृष्ठ पर विश्व विख्यात कथाकार अब्दुल बिस्मिल्लाह की टिप्पणी अंकित है, जिसमें इस पुस्तक के बारे में उन्होंने लिखा है कि “अमित राजपूत की इन कहानियों के पात्र बेजोड़ हैं। कथा-कौशल उम्दा है।

 

अमित की इस किताब का कवर ख्यातिलब्ध चित्रकार प्रो. अजय जेटली  ने डिजाइन किया है, जिसका अनावरण करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. राजेन्द्र कुमार ने कहा कि “अमित राजपूत का ये कहानी-संग्रह अपने शीर्षक से ही इस तरह आकृष्ट कर लेता है, कि अंदर कहानियों का स्वाद लेने को पाठक उत्कंठित होने लगे। अमित ने जो समोसा को साहित्य-रस लेने का माध्यम बनाया है, वो बहुत रोचक है।”

पढ़ें :- सहकारिता राज्यमंत्री ने किया ड्रोन पायलट प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन, एमबीए पाठयक्रम के छात्र-छात्राओं को किया टैबलेट वितरण

अमित के आने वाले इस कहानी-संग्रह को प्रयागराज के इंक पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित किया जा रहा है। कवर रिलीज के मौके पर उपस्थित इंक पब्लिकेशन के मालिक दिनेश कुशवाहा ने बताया कि बहुत जल्द अमित राजपूत का यह कहानी-संग्रह ‘समोसा’ हम हिन्दी के पाठकों के लिए उपलब्ध करा देंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...