HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Tomato टमाटर की मंहगाई से परेशान Sunil Shetty, कहा- मै स्वाद से समझौता कर हूं …

Tomato टमाटर की मंहगाई से परेशान Sunil Shetty, कहा- मै स्वाद से समझौता कर हूं …

इन दिनों टमाटर की कीमतों ने महंगाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ते जा रहे हैं। इससे हर कोई जुझ रहा है। ऐसे में बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी भी टमाटर की मंहगाई से परेशान हैं। वही अपने एक इंटरव्यू में सुनील कहते हैं, मेरी पत्नी माना सिर्फ एक दो दिनों की सब्जियां ही घर पर लाती हैं। हम फ्रेश वेजिटेबल खाने पर अधिक भरोसा करते हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

इन दिनों टमाटर की कीमतों ने महंगाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ते जा रहे हैं। इससे हर कोई जुझ रहा है। ऐसे में बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी भी टमाटर की मंहगाई से परेशान हैं। वही अपने एक इंटरव्यू में सुनील कहते हैं, मेरी पत्नी माना सिर्फ एक दो दिनों की सब्जियां ही घर पर लाती हैं। हम फ्रेश वेजिटेबल खाने पर अधिक भरोसा करते हैं।

पढ़ें :- बॉलीवुड की 'डिंपल गर्ल' प्रीति जिंटा ने मां के जन्मदिन सेलिब्रेशन की झलकियां साझा कर लिखी दिल छू लेने वाली लाइनें

हालांकि इन दिनों टमाटर की कीमत बढ़ती जा रही है, जिसका प्रभाव हमारे घर की किचन पर भी पड़ता है। मैं इन दिनों टमाटर कम खाने लगा हूं। हो सकता है कि लोगों को लगे कि सुपरस्टार है, तो मंहगाई का क्या प्रभाव पड़ने वाला है। मगर ऐसा कुछ भी नहीं है, हम भी इन सब चीजों से गुजरते हैं।

सुनील आगे बोलते हैं, आप भरोसा नहीं करोगे, मैं एक ऐप से सब्जियां मंगाता हूं। जिसके सब्जियों के दाम आप देखोगे, तो हैरान हो जाओगे। उसमें बाकि मार्ट्स व ऐप्स या सब्जी मंडी की तुलना से भी सस्ते में सब्जियां मिलती हैं।


हालांकि सिर्फ सस्ता है इसलिए वो ऐप उपयोग नहीं करता हूं बल्कि वो फ्रेश है, प्रोडक्ट कहां से आया है, कौन सी मिट्टी का उपयोग किया गया है, इन सब चीजों की इंफोर्मेशन भी वहां मौजूद होती है। ये सब देखकर मैं संतुष्ट हो जाता हूं और वहीं से ही खरीददारी करता हूं। इस खरीददारी का पूरा फायदा किसानों को होता है, उनका अपना प्रोडक्ट डायरेक्ट लोगों तक पहुंचता है।

सुनील ने कहा, ऐसा लोगों को लगता होगा कि हम एक्टर्स इन सब चीजों को लेकर सजग नहीं है बल्कि हमें तो अधिक पता है। विशेष तौर पर मैं तो एक एक्टर के साथ-साथ होटल वाला भी हूं। हर चीज मोलभाव कर ही लेता आया हूं। यदि मंहगाई का ईश्यू है एवं टमाटर की कीमतें इतनी बढ़ गई हैं, तो मुझे कहीं न कहीं इसके स्वाद से समझौता तो करना होगा न। मैं कर भी रहा हूं।

 

पढ़ें :- Ayushmann Khurrana पर लाइव कॉन्सर्ट में फैन ने उड़ाए डॉलर्स, शॉकिंग वीडियो हुआ वायरल
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...