बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म 'गदर 2' ने सिनेमाघरों में धूम मचा दी थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई की थी। फिलहाल सनी देओल की तहलका मचाने वाली ये मूवी इस वक्त 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में दिखाई जा रही है।
Sunny Deol crying Video: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) की तहलका मचाने वाली ये मूवी ‘गदर 2’ इस वक्त 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में दिखाई जा रही है। ऐसे में एक्टर खुद भी इस फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह के लिए गोवा पहुंचे थे।
इस इवेंट में सनी देओल अपने फिल्मी सफर के बारे में बात करते हुए फूट फूटकर रोने लगे थे। सनी देओल ने बताया कि ‘गदर’ की सफलता के बाद फिल्म इंडस्ट्री में उनका स्ट्रगल शुरू हो गया था, क्योंकि उन्हें फिल्में ही नहीं मिल रही थीं। उन्हें कोई स्क्रिप्ट ऑफर ही नहीं कर रहा था। उनका इंडस्ट्री में टिकना मुश्किल हो गया था।
सनी देओल ने इस इवेंट में डायरेक्टर राहुल रवैल की तारीफ की, जिन्होंने उस मुश्किल वक्त में उनकी मदद की थी और उन्हें फिल्में ऑफर की थीं। सनी देओल ने कहा कि वह खुद को खुशकिस्मत मानते हैं कि उन्हें अपने करियर में कई जाने-माने डायरेक्टर्स के साथ काम करने का मौका मिला है। उन्होंने कई अच्छी फिल्मों में काम किया है।
Sunny Deol Cries During IFFI 2023 Master class
.
.
.
.
.
.
.
.#sunnydeol #iffi54 #FilmFestival #emotional pic.twitter.com/7FkUkDNAEo— screenbox (@ScreenBoxIndia) November 21, 2023
पढ़ें :- रामायण के हनुमान बनेंगे सनी देओल, साई पल्लवी निभाएंगी सीता का किरदार
सनी देओल ने इवेंट में कहा- मैं बहुत भाग्यशाली था। मैंने बॉलीवुड डायरेक्टर राहुल रवैल के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने मुझे तीन खूबसूरत फिल्में दी थीं। कुछ ने काम किया, कुछ ने नहीं। लेकिन वो सारी फिल्में मुझे और मेरे फैंस को आज भी याद हैं। मैं अपनी फिल्मों की वजह से ही आज यहां खड़ा हूं। ‘गदर’ एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी। मेरा स्ट्रगल तभी से शुरू हो गया था क्योंकि उसके बाद मुझे कोई स्क्रिप्ट ऑफर नहीं की जा रही थी।
सनी देओल ने आगे कहा- मैंने बीच में कुछ फिल्में की थीं लेकिन उनमें 20 साल का अंतर था। हालांकि मैंने हार नहीं मानी। मैं हमेशा आगे बढ़ रहा था। मैं फिल्मों में इसलिए आया था क्योंकि मैं एक्टर बनना चाहता था, स्टार नहीं। मैंने अपने पिता की फिल्में देखी थीं और मैं भी उसी तरह की फिल्में करना चाहता था। मुझे एक्टिंग में रुचि थी।