साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी फिल्म 'जेलर' को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। ये मूवी गत 10 अगस्त 2023 को तमिल और तेलुगू भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मच रखी है। फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड 400 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार कर लिया है।
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी फिल्म ‘जेलर’ को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। ये मूवी गत 10 अगस्त 2023 को तमिल और तेलुगू भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मच रखी है। फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड 400 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार कर लिया है। लोगों को ये फिल्म खूब पसंद आ रही है। फिल्म के रिलीज से ठीक एक दिन पहले मूवी के लीड हीरो रजनीकांत हिमालय की यात्रा पर चले गए थे लेकिन अब वह लौट आए हैं और अपनी इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
फिल्म के प्रमोशन के चलते ही रजनीकांत अब लखनऊ पहुंचे हैं। खबर है कि यहां पर वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे और उन्हें अपनी फिल्म ‘जेलर’ भी दिखाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुपरस्टार रजनीकांत गत 18 अगस्त की रात को ही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंच गए हैं। इसी बीच रजनीकांत ने मीडिया से बातचीत की और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ फिल्म ‘जेलर’ देखने की अपनी प्लानिंग के बारे में भी बताया। उन्होंने अपनी फिल्म की सक्सेस को लेकर खुशी भी जाहिर की।
जब मीडिया ने सुपरस्टर रजनीकांत से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उनकी मुलाकात के बारे में पूछा तो उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा- हां, मैं उनके साथ अपनी फिल्म ‘जेलर’ देखने जा रहा हूं। उन्होंने फिल्म को मिली सफलता पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा- सब भगवान की दुआ है। आपको बता दें कि रजनीकांत इस समय भारत के कई शहरों का दौरा कर रहे हैं। वह लखनऊ में भी कुछ आध्यात्मिक जगहों पर पहुंचेंगे।