HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Suryakumar Yadav Record: सूर्यकुमार यादव के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड, अब रोहित-कोहली के क्लब में हुए शामिल

Suryakumar Yadav Record: सूर्यकुमार यादव के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड, अब रोहित-कोहली के क्लब में हुए शामिल

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी20 मैच की सीरीज का मंगलवार तीसरा और अहम मुकाबाला खेला गया। तीसरे मुकाबले को भारत ने जीतकर सीरीज में वापसी की लेकिन विंडीज की टीम अभी भी 2-1 से आगे है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Suryakumar Yadav Record: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी20 मैच की सीरीज का मंगलवार तीसरा और अहम मुकाबाला खेला गया। तीसरे मुकाबले को भारत ने जीतकर सीरीज में वापसी की लेकिन विंडीज की टीम अभी भी 2-1 से आगे है। वेस्टइंडीज के 160 रन के लक्ष्य को भारत ने 18वें ओवर में हासिल कर लिया। भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेली है। उन्होंने 44 गेंदों में 10 चौके और चार छक्के की मदद से 83 रन की पारी खेली।

पढ़ें :- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गरजा विराट का बल्ला, भारत की बढ़त 430+ रन की हुई

चार छक्के लगाने के साथ ही सूर्य कुमार एक खास क्लब में शामिल हो गए। दरअसल, टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सूर्यकुमार यादव 100 छक्के पूरे कर लिए हैं। उन्होंने इतने छक्के 51वें और 49वीं पारी में लगाए। वह सबसे तेज टी20 अंतरराष्ट्रीय छक्के लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के एविन लुईस हैं, जिन्होंने 42वीं पारी में ऐसा किया था। वहीं, सूर्यकुमार ने क्रिस गेल के बराबर 49वीं पारी में 100 छक्के पूरे किए।

पढ़ें :- कब होगी मोहम्मद शमी की मैदान में वापसी? ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले अब आई ये बुरी खबर

बता दें कि, सूर्यकुमार यादव टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 छक्के पूरे करने वाले ओवरऑल 14वें और तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। इस लिस्ट में टॉप पर भारत के ही रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 148 मैचों की 140 पारियों में 182 छक्के लगाए हैं। भारत के लिए रोहित के अलावा विराट ने भी 100 छक्के लगाए हैं। उनके नाम 115 टी20 मैचों में 117 छक्के हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...