देश के 24वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में सुशील चंद्रा ने मंगलवार को अपना पद भार ग्रहण कर लिया है। बता दें कि 12 अप्रैल को सरकार की तरफ से भी सुशील चंद्रा के नाम पर मुहर लगा दी गई थी। चंद्रा ने 13 अप्रैल को मुख्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार संभाल लिया है।
नई दिल्ली। देश के 24वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में सुशील चंद्रा ने मंगलवार को अपना पद भार ग्रहण कर लिया है। बता दें कि 12 अप्रैल को सरकार की तरफ से भी सुशील चंद्रा के नाम पर मुहर लगा दी गई थी। चंद्रा ने 13 अप्रैल को मुख्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार संभाल लिया है।
Sushil Chandra takes over as the 24th Chief Election Commissioner of India
Details: https://t.co/zSF5gCHfkc pic.twitter.com/g0xDOoldih
— PIB India (@PIB_India) April 13, 2021
बता दें कि इससे पहले सुनील अरोड़ा मुख्य चुनाव आयुक्त पद की जिम्मेदारी निभा रहे थे। अब सुशील चंद्रा की इस पद तैनाती होगी। उनका यह कार्यकाल 13 मई 2022 तक रहेगा। निर्वाचन आयोग में कार्यभार संभालने से पूर्व चंद्रा CBDT के अध्यक्ष थे। मालूम हो कि सुशील चंद्रा की अगुवाई में निर्वाचन आयोग मणिपुर, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और यूपी में विधानसभा चुनाव कराएगा। इन राज्यों की विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल मार्च में अलग-अलग तारीखों पर पूरा हो रहा है। जैसे यूपी विधान सभा का कार्यकाल अगले साल 14 मई को पूरा हो रहा है।