Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Take care of lips: जरुरत से ज्यादा लगाती हैं लिपस्टिक तो इन टिप्स को जरुर करें फॉलो, न तो ड्राई होंगे और न कटेंगे फटेंगे

Take care of lips: जरुरत से ज्यादा लगाती हैं लिपस्टिक तो इन टिप्स को जरुर करें फॉलो, न तो ड्राई होंगे और न कटेंगे फटेंगे

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Take care of lips:  शायद ही कोई महिला या लड़की हो जो अपने बैग या पर्स में लिपस्टिक न रखती हो। क्योंकि खूबसूरत होठ चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगाते है। महिलाएं डेली लिपस्टिक लगाती है। ये उनके डेली रुटीन में शामिल होता है। पर क्या आप जानते है अधिक लिपस्टिक लगाने से लिप्स के लिए नुकसानदायक हो सकता है।

पढ़ें :- परकला प्रभाकर ने इंटव्यू ने पीएम मोदी की बढ़ाई टेंशन, बोले- NDA बहुमत के आंकड़े रहेगा काफी दूर

लिपस्टिक में मौजूद केमिकल्स की वजह से होंठ ड्राई हो सकते है। अगर आप लिपस्टिक का बहुत अधिक इस्तेमाल करती हैं तो आपके होठो में रुखापन आ सकता है। लिपस्टिक में कई तरह के बटर ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है जो लिप्स को ड्राई करता है। अधिक लिपस्टिक लगाने से होंठ कटे और फटे नजर आ सकते है।

लिपस्टिक लगाने से होंठो में एलर्जी हो सकती है। खराब क्वालिटी की लिपस्टिक लगाने से होंठो पर दाने, लालिमा हो सकती है। इसलिए इस्तेमाल से पहले जिस ब्रांड की लिपस्टिक आप इस्तेमाल कर रहे है तो उसके बारे में अच्छी तरह से जानकारी जरुर ले लें।

कई बार तो होंठ काले होने लगते है। लिपस्टिक लगाते समय ध्यान रखें कि लिपस्टिक लगाने से पहले होंठो को हाइड्रेट करें। होंठो को एक्सफोलिएशन बेहद जरुरी होता है। ताकि होंठ की डेड स्किन बाहर निकल जाती है।

पढ़ें :- Encounter In Delhi : हिमांशु भाऊ गैंग का कुख्यात गैंगस्टर अजय सिंगरोहा पुलिस मुठभेड़ में ढेर,इन मामलों में था वांछित
Advertisement