HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. ब्रेकअप रुमर्स के बीच पॉप सुपरस्टार टेलर स्विफ्ट का प्रेमी के साथ Kissing Video Viral, तमाम अटकलों पर विराम

ब्रेकअप रुमर्स के बीच पॉप सुपरस्टार टेलर स्विफ्ट का प्रेमी के साथ Kissing Video Viral, तमाम अटकलों पर विराम

Amid breakup rumours, pop superstar Taylor Swift's kissing video with her boyfriend goes viral, putting an end to all speculations

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। हॉलीवुड इंडस्ट्री में ब्रेकअप और लिंकअप की खबरें आती रहती हैं। कभी कोई करीब आता है तो किसी के तलाक की खबरें परेशान कर देती हैं। वहीं अब एक और मशहूर कपल के ब्रेकअप रुमर्स के बीच उनका किसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हम बात कर रहे हैं पॉप सुपरस्टार टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) और उनके प्रेमी ट्रैविस केल्सी (Travis Kelsey) की। बीते कुछ दिनों से दोनों के ब्रेक-अप की खबरें आ रही थीं, लेकिन अब उनके एक वीडियो ने सभी अटकलों पर पूर्ण विराम लगा दिया।

पढ़ें :- Video- प्रेमानंद महाराज जी कल से दोबारा शुरू करेंगे रात की पदयात्रा, प्रार्थना करने पहुंचे लोगों...

एक दूसरे को किस करते दिखे कपल

बीते कई दिनों से टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) और उनके प्रेमी ट्रैविस केल्सी (Travis Kelsey)  के ब्रेकअप की खबरें आ रही थीं। लेकिन अब उनके अलग होने की खबरों पर पूर्ण विराम लग गया है। कपल ने कैनसस सिटी चीफ्स की हालिया जीत का जश्न मनाते हुए पीडीए पर पैकिंग करते देखा गया। अलग होने की अफवाहों को खारिज करते हुए, कपल गले लगे और किस भी किया। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर फैल गया है।

इस इवेंट में टेलर ने ब्लैक जैकेट को पहन कैजुअल लुक कैरी किया था। उन्होंने ब्लैक फेमिनिन स्कर्ट चुनकर अपने लुक को और भी खास बनाया। टेलर ने जैकेट को प्लीटेड ब्लैक स्कर्ट के साथ पेयर किया। उन्होंने अपने लुक को रेड टाइट्स और ब्लैक-हील बूट्स के साथ पूरा किया। बैग के लिए उन्होंने लुई वुइटन का ट्रंक चेन वॉलेट कैरी किया। साथ में वूलन टोपी के साथ बहुत क्यूट लगीं।

पढ़ें :- Sanya Malhotra Hot Pic: बेडरूम में सान्या मल्होत्रा ने कराया बेहद हॉट फोटोशूट, तस्वीरें देख फैंस को आया पसीना

टेलर स्विफ्ट और केल्से का अफेयर

ग्रैमी पुरस्कार विनर टेलर स्विफ्ट ने पिछले सीजन में केल्से को डेट करना शुरू किया था। जब उन्होंने ‘एंटी-हीरो’ सिंगर को सितंबर में बियर्स के साथ मैचअप देखने के लिए इनवाइट किया था। बीते कई दिनों से दोनों के अलग होने की खबरें आ रही थीं, लेकिन अब इन वीडियो और फोटो से साफ हो गया है कि दोनों के बीच ऐसा कुछ भी नहीं है और उनका रिश्ता पहले से ज्यादा मजबूत हो गया है।

पढ़ें :- महाशिवरात्रि‍ पर अक्षय कुमार शिव भक्तों को देंगे बड़ा तोहफा, Mahakal Chalo सॉन्ग का मोशन पोस्टर रिलीज
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...