HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Team India : शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया के जले पर नमक, बड़ी गलती पर ICC ने दी ये सजा

Team India : शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया के जले पर नमक, बड़ी गलती पर ICC ने दी ये सजा

India vs South Africa 1st Test Match: सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पारी और 32 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन इस बड़ी हार के बाद टीम इंडिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एकतरफ जहां टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में घाटा हुआ हैं, वहीं दूसरी तरफ आईसीसी ने टीम इंडिया पर जुर्माना भी लगा दिया है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

India vs South Africa 1st Test Match: सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पारी और 32 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन इस बड़ी हार के बाद टीम इंडिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एकतरफ जहां टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में घाटा हुआ हैं, वहीं दूसरी तरफ आईसीसी (ICC) ने टीम इंडिया पर जुर्माना भी लगा दिया है।

पढ़ें :- ICC ने Champions Trophy 2025 पर सुनाया अपना अंतिम फैसला; भारत न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा मैच

दरअसल, दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया है। टीम ने मैच के दौरान दो ओवर कम फेंके। इसके लिए आईसीसी (ICC) ने टीम इंडिया (Team India) पर 10 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया है। एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के क्रिस ब्रॉड ने टीम को लक्ष्य से दो ओवर पीछे रहने के बाद यह सजा दी।

बता दें कि टीम इंडिया फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है। भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हार का काफी नुकसान हुआ है। साउथ अफ्रीका 100 पीसीटी अंक के साथ टॉप पर है। वहीं पाकिस्तान 61.11 पीसीटी अंक के साथ दूसरे नंबर पर, 50 पीसीटी अंक के साथ न्यूजीलैंड तीसरे और बांग्लादेश चौथे नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया 41.67 पीसीटी अंक के साथ पांचवें नंबर पर है। जबकि भारत 38.89 पीसीटी अंक के साथ छठे नंबर पर है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...