MS Dhoni on Team India: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिला है। उसने अपने शुरुआती मैचों में ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराते हुए 5 में से 5 मैच जीते हैं। जिसके बाद इंडियन फैंस को पूरी उम्मीद है कि 12 साल बाद एक बार फिर टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम करेगी। वहीं, इंडियन क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान रहे एमएस धोनी (MS Dhoni) ने टीम के प्रदर्शन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
पढ़ें :- भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, गाबा टेस्ट के बाद लिया फैसला
एक कार्यक्रम के दौरान एक न्यूज चैनल से बातचीत में एमएस धोनी (MS Dhoni) ने टीम इंडिया के मौजूदा प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी। धोनी ने कहा कि यह बेहतरीन टीम है। टीम का बैलेंस बहुत अच्छा है। सभी लोग अच्छा खेल रहे हैं। ऐसे में सबकुछ अच्छा दिख रहा है। वहीं, वर्ल्ड कप जीतने की संभावना पर उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा वह कुछ नहीं बोलेंगे। समझदार के लिए इशारा काफी होता है।
धोनी के इस बयान से बयान से अनुमान लगाया जा रहा है कि वह भी यह सोचते हैं कि टीम इंडिया एक बार फिर 1983 और 2011 की तरह इतिहास दोहरा सकती है। यानी टीम इस बार भी वर्ल्ड कप जीत सकती है। आखिरी बार टीम इंडिया ने धोनी की कप्तानी के दौरान 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था। उसने फाइनल में श्रीलंका को मात दी थी।
बता दें कि एमएस धोनी की गिनती इंडिया और दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में होती है। वह एक मात्र ऐसे कप्तान हैं, जिनकी कप्तानी में टीम ने आईसीसी के तीनों टूर्नामेंट, वनडे वर्ल्ड कप, टी-20 वर्ल्ड कप और चैंपियन्स ट्रॉफी का खिताब जीता है।