HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. एपी ढिल्लों के सॉन्ग ‘Old Money’ का टीजर रिलीज, भाईजान ने फिर दिखाया स्वैग

एपी ढिल्लों के सॉन्ग ‘Old Money’ का टीजर रिलीज, भाईजान ने फिर दिखाया स्वैग

लमान खान जल्द ही एपी ढिल्लों के गाने 'ओल्ड मनी' (Old Money) में नजर आने वाले हैं, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस गाने का टीजर आज रिलीज हो गया है, जिसे सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। इस टीजर में भाईजान अपने स्वैग से फैंस का दिल जीतते हुए नजर आ रहे हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Old Money teaser released: सलमान खान जल्द ही एपी ढिल्लों के गाने ‘ओल्ड मनी’ (Old Money) में नजर आने वाले हैं, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस गाने का टीजर आज रिलीज हो गया है, जिसे सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। इस टीजर में भाईजान अपने स्वैग से फैंस का दिल जीतते हुए नजर आ रहे हैं।

पढ़ें :- Tumbbad फिल्म की Advance Booking ने रातों रात तोड़े सारे रिकॉर्ड, ऐसे रचा इतिहास

वहीं एपी ढिल्लों का भी गाने के टीजर में दमदार लुक देखने को मिल रहा है। गाने का टीजर आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। वैसो तो एपी ढिल्लों ने नई हिट गाने बनाए है। लेकिन उनके इस गाने में कुछ अलग ही नजारा देखन को मिल रहा है। टीजर की शुरुआत एपी ढिल्लों से होती है। वह नींद में होते हैं और इस दौरान कोई उनसे आकर कहता है कि ‘एपी वो मिल गए और खबर पक्की है।’


इसके बाद एपी ढिल्लों अपने आदमी के साथ कार की ओर जा रहे होते हैं और वहीं सलमान खान खड़े होते हैं। एपी को कही जाते हुए देख भाईजान उसे रोक लेते हैं। वह पूछते हैं ‘कहां जा रहे हो?’ तो दोनों कहते हैं कि भाई बस आधे घंटे में आ गए। इस पर सलमान खान कहते हैं कि देख लेना कहीं पिछली बार की तरह मुझे आने की जरूरत ना पड़े।’ इस दौरान सलमान खान का बाॅसी अंदाज लोगों के दिल को छू रहा है।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...