HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Yamuna Expressway पर चलती बस में किशोरी से दुष्कर्म, फोरेंसिक यूनिट और डाग स्क्वायड की टीम मौके पर

Yamuna Expressway पर चलती बस में किशोरी से दुष्कर्म, फोरेंसिक यूनिट और डाग स्क्वायड की टीम मौके पर

यमुना एक्सप्रेस वे (Yamuna Expressway) पर चलती स्लीपर कोच बस (Sleeper Coach Bus) में किशोरी के साथ दुष्कर्म (Teenager raped)  हुआ है। इस घटना के सामने के आने के बाद सनसनी फैल गई है। किशोरी की मां ने परिचालक पर आरोप लगाए हैं। शिकोहाबाद थाने (Shikohabad Police Station) पर बस को रोककर फोरेंसिक यूनिट (Forensic Unit) और डाग स्क्वायड (Dog Squad) की टीम ने जांच कर रही है। फिरोजाबाद पुलिस (Firozabad Police) ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

फिरोजाबाद। यमुना एक्सप्रेस वे (Yamuna Expressway) पर चलती स्लीपर कोच बस (Sleeper Coach Bus) में किशोरी के साथ दुष्कर्म (Teenager raped)  हुआ है। इस घटना के सामने के आने के बाद सनसनी फैल गई है। किशोरी की मां ने परिचालक पर आरोप लगाए हैं। शिकोहाबाद थाने (Shikohabad Police Station) पर बस को रोककर फोरेंसिक यूनिट (Forensic Unit) और डाग स्क्वायड (Dog Squad) की टीम ने जांच कर रही है। फिरोजाबाद पुलिस (Firozabad Police) ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पढ़ें :- 'बटेंगे तो कटेंगे' का नारा जिसने भी दिया, यह महाकुम्भ उसके मुंह पर तगड़ा तमाचा है : ज्योतिर्मठ शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद

मिली जानकारी के अनुसार किशोरी अपनी मां के साथ स्लीपर कोच बस सोमवार रात को दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर (Badarpur Border) से औरैया के लिए रवाना हुई थी। पुलिस ने बताया कि शिकोहाबाद (Shikohabad) की महिला अपनी 15 साल की बेटी के साथ बस में सवार हुई थी। महिला का आरोप है कि चालक और परिचालक ने उसकी बेटी को ड्राइवर सीट के पीछे वाली स्लीपर सीट पर लेटा दिया। महिला ने बताया कि बस के अंदर की लाइट बंद थीं और बाकी यात्री सोये हुए थे। जेवर टोल निकलने के बाद परिचालक और उसके साथी ने बेटी के साथ दुष्कर्म किया। रात तीन बजे घटना की जानकारी होने पर उसने बस रोकने की कोशिश की, लेकिन बस नहीं रोकी गई।

परिजनों को बताकर शिकोहाबाद में रोकी बस

बस जैसे ही रुकी आरोपी  उतरकर भाग गए। मंगलवार सुबह शिकोहाबाद(Shikohabad)  में प्रतापपुरा चौराहे (Pratappura  Chaurahe) पर बस से उतरने के बाद  इस घटना की पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आते हुए बस को थाने पर ले गई। जहां पर फोरेंसिक यूनिट (Forensic Unit) और डॉग स्क्वायड (Dog Squad) की टीम  बस की छानबीन कर साक्ष्य एकत्रित किए है। एसपी ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे  है।

पढ़ें :- महाकुंभ की वायरल सुंदरी हर्षा रिछारिया के लिए माता-पिता ढूंढ रहे दूल्हा, जानें- मॉडलिंग, एंकरिंग के बाद क्यों चुनी आध्यात्मिक दुनिया
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...