कोरोना का कहर फिर से बढ़ने लगा है। इसको लेकर विशेषज्ञ चिंतित हैं। कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए तीसरी लहर की आशंका बढ़ने लगी है। पीएम मोदी भी कोविड नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं।
नई दिल्ली। कोरोना का कहर फिर से बढ़ने लगा है। इसको लेकर विशेषज्ञ चिंतित हैं। कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए तीसरी लहर की आशंका बढ़ने लगी है। पीएम मोदी भी कोविड नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं।
इसके साथ ही विशेषज्ञओं का भी कहना है कि जल्द ही कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे देगी। वहीं, एम्स के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. नीरज निश्चल ने कहा कि अगले एक दो साल तक लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस बीमारी (कोविड-19) को दोबारा विस्फोट का मौका नहीं देना चाहिए।
एम्स के प्रोफेसर ने यह चेतावनी ऐसे समय में जारी की गई है जब केंद्र सरकार लोगों को कोरोना के खिलाफ जंग में अगले 100-125 दिन नाजुक हैं कि चेतावनी जारी कर चुकी है। बता दें कि, देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। केरल समेत कई अन्य राज्यों में कोरोना के केस की संख्या बढ़ने लगी है।