पति-पत्नी का शव एक साथ कमरे में मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। वहीं बेटी- दामाद की मौत की खबर सुनकर पहुंचे विवाहिता के स्वजनों ने बताया कि दोनों के बीच किसी तरह का विवाद नहीं था।
यूपी के महराजगंज जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बरगदवा थाना क्षेत्र के रमगढ़वा गांव में बुधवार की सुबह एक दंपती का शव उनके कमरे में फंदे से लटका मिला। दोनों शव छत की कुंडी से एक ही साड़ी के सहारे झूल रहे थे। सुबह देर तक दरवाजा न खुलने पर जब दंपती के बाबा रामधनी चौहान उन्हें जगाने गए तो लोगों को घटना की जानकारी हो सकी। बरगदवा पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुटी है। पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टया पारिवारिक विवाद में दंपती द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात सामने आई है।
यह है पूरा मामला
रमगढ़वा गांव निवासी जगन्नाथ चौहान का मझला पुत्र सुनील चौहान (24) पत्नी मनीषा चौहान (22) व बाबा रामधनी के साथ गांव में अलग रहता था। जबकि पिता जगन्नाथ चौहान, पत्नी सरस्वती तथा बड़े व छोटे बेटे के साथ गांव में बने दूसरे मकान में साथ रहते थे। जगन्नाथ चौहान वर्तमान में सऊदी अरब कमाने गए हैं। मंगलवार की रात सुनील व मनीषा भोजन करने के बाद कमरे में आराम करने चले गए। बुधवार की सुबह नौ बजे तक जब सुनील का दरवाजा नहीं खुला तो बाबा रामधनी ने आवाज लगाई। अंदर से कोई जवाब न मिलने पर जब उन्होंने दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो कुछ ही देर में खुल गया।
इस हाल में मिला शव
कमरे के अंदर सुनील चौहान व गर्भवती पत्नी मनीषा चौहान का शव छत की कुंडी के सहारे एक ही साड़ी से झूल रहा था। कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सीओ नौतनवा अनुज कुमार सिंह व थानाध्यक्ष बरगदवा चंद्रहास मिश्र ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।
क्या कहते हैं अधिकारी
एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में परिवारिक विवाद में दपंती द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात सामने आई है। बाबा रामधनी चौहान बाहर सोए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पष्ट होगा।
दो वर्ष पूर्व नेपाल में हुई थी शादी
सुनील चौहान की शादी दो वर्ष पूर्व नेपाल के नवलपरासी जिले के पालीनंदन गांव पालिका की रहने वाली मनीषा के साथ हुई थी। दोनों के बीच विवाद की स्थिति नहीं थी। बेटी व दामाद के मृत्यु की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मनीषा की मां ने बताया कि बेटी से मंगलवार को बात हुई थी। पति-पत्नी के बीच कोई विवाद नहीं था।