अखिलेश यादव ने एक व्यक्ति शेयर करते हुए लिखा कि, उप्र में अस्पताल के वार्डों में कुत्ते, परिसर में सांड और एंबुलेंस ख़राब और नदारद है जांच-दवाई, डॉक्टर और स्टाफ़...जनता पूछ रही है कि, उप्र में कोई स्वास्थ्य मंत्री है भी या नहीं? भाजपा सरकार में उप्र में एक भी नया ज़िला अस्पताल क्यों नहीं बना?
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि, स्वास्थ्य मंत्रालय दवाई व जांच माफ़ियाओं से सांठगांठ, डॉक्टरों की नियुक्ति-तबादले में घपले के अलावा भी कोई काम करेगा या नहीं? इसके साथ ही उन्होंने एंबुलेंस को धक्का देते हुए एक वीडियो को भी शेयर किया है।
अखिलेश यादव ने एक व्यक्ति शेयर करते हुए लिखा कि, उप्र में अस्पताल के वार्डों में कुत्ते, परिसर में सांड और एंबुलेंस ख़राब और नदारद है जांच-दवाई, डॉक्टर और स्टाफ़…जनता पूछ रही है कि, उप्र में कोई स्वास्थ्य मंत्री है भी या नहीं? भाजपा सरकार में उप्र में एक भी नया ज़िला अस्पताल क्यों नहीं बना?
उप्र में अस्पताल के वार्डों में कुत्ते, परिसर में सांड और एंबुलेंस ख़राब… और नदारद है जाँच-दवाई, डॉक्टर और स्टाफ़!
जनता पूछ रही है कि :
– उप्र में कोई स्वास्थ्य मंत्री है भी या नहीं?
– भाजपा सरकार में उप्र में एक भी नया ज़िला अस्पताल क्यों नहीं बना?
– दवाई की क़िल्लत कब दूर… pic.twitter.com/lvHDlM4H8v— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 20, 2023
पढ़ें :- पीडीए समाज ने ठान लिया है बाबासाहेब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे : अखिलेश यादव
इसके साथ ही उन्होंने पूछा, दवाई की क़िल्लत कब दूर होगी? जांच की मशीनें कब ठीक होंगी? स्वास्थ्य मंत्रालय दवाई व जांच माफ़ियाओं से सांठगांठ, डॉक्टरों की नियुक्ति-तबादले में घपले के अलावा भी कोई काम करेगा या नहीं? प्राइवेट एंबुलेंसवालों से लेन-देन के बदले भाजपावाले कब तक मुफ़्त एंबुलेंस को चलने नहीं देंगे? जनता ही अगले चुनाव में भाजपा सरकार का पूरा, पक्का और तसल्लीबख़्श इलाज करेगी।