HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. कल गंगूबाई काठियावाड़ी मूवी का टीजर रिलीज हुआ है, जानियें कौन है वो जिनका किरदार आलिया निभा रही हैं

कल गंगूबाई काठियावाड़ी मूवी का टीजर रिलीज हुआ है, जानियें कौन है वो जिनका किरदार आलिया निभा रही हैं

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। बाजीराव मस्तानी और पद्मावत जैसी मूवी बनाने वाले निर्देशक संजय लीला भंसाली का कल जन्मदिन था। इस खास मौके पर एक मूवी का टीजर रिलीज हुआ जिसका नाम गंगूबाई काठियावाड़ी है। इसमें आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में आप सबको दिखेंगी। आलिया भट्ट भारत की मशहूर वेश्या गंगूबाई का किरदार परदें पर निभा रही हैं। टीजर रिलीज होते ही मूवी चर्चा में आ गयी है।

पढ़ें :- Viral Video: Kumar Vishwas ने शत्रुघ्न सिन्हा का बगैर नाम लिए चला दिए व्यंगवाण, बोले-'कहीं ऐसा न हो कि आपके घर का नाम रामायण हो और आपकी लक्ष्मी उठाकर ...'

आलिया के किरदार की हर तरफ प्रशंसा हो रही है। सबको ये उम्मीद है की आलिया इस फिल्म से अभिनय का नया अयाम तय करेंगी। उनकी इस मूवी का टीजर खूब तारीफें बटोर रहा है। हालांकि, आलिया भट्ट के साथ ही ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के नाम की भी चर्चा तेज हो गई। कई लोग इस बारे में जानने चाह रहे हैं कि आखिर कौन हैं ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, तो इस रिपोर्ट में हम आपको बताते हैं ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की जिंदगी के बारे में।

लेखक एस हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई’ के मुताबिक गंगूबाई गुजरात के काठियावाड़ की रहने वाली थीं, जिसके चलते उनको गंगूबाई काठियावाड़ी कहा जाता है। गंगूबाई काठियावाड़ी का असली नाम गंगा हरजीवनदास काठियावाड़ी था। गंगूबाई बचपन में अभिनेत्री बनना चाहती थीं। करीब 16 साल की उम्र में गंगूबाई को अपने पिता के अकाउंटेंट से प्यार हो गया और शादी करके वह मुंबई भाग गईं।

बड़े- बड़े सपने देखने वाली गंगूबाई को उनके पति ने धोखा देकर महज 500 रुपये में कोठे पर बेच दिया। पति के सौदेबाजी की वजह से कम उम्र में ही गंगूबाई वेश्यावृत्ति में पहुंच गईं, जिसके चलते बाद में कई कुख्यात अपराधी गंगूबाई के ग्राहक बने। किताब में बताया गया है कि लाला की गैंग के एक सदस्य ने गंगूबाई के साथ बलात्कार किया था। इसके बाद इंसाफ की मांग के लिए गंगूबाई करीम लाला से मिलीं और राखी बांधकर अपना भाई बना लिया। करीम लाला की बहन होने के चलते जल्दी ही कमाठीपुरा की कमान गंगूबाई के हाथ में आ गई।ऐसा कहा जाता है कि गंगूबाई किसी भी लड़की को उसकी बिना मर्जी के कोठे में नहीं रखती थीं। गंगूबाई ने सेक्स वर्कस और अनाथ बच्चों की मदद के लिए बहुत काम किए थे।

 

पढ़ें :- Preview night of Ambani family's Arts Café में पहुंचे बॉलीवुड के कई सितारे, कैटरीना और माधुरी पर टिकी रही फैंस की निगाहें
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...