Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Benefits of Flax Seeds: अलसी के बीज के इस्तेमाल से कैंसर जैसी भयानक बीमारी से मिलेगी मुक्ति

Benefits of Flax Seeds: अलसी के बीज के इस्तेमाल से कैंसर जैसी भयानक बीमारी से मिलेगी मुक्ति

Benefits of Flax Seeds: अलसी के बीज के इस्तेमाल से कैंसर से लेकर शरीर की कई परेशानियों के लिए काफी फायदेमंद होता है। इतना ही नहीं अलसी के बीज महिलाओं में हर्मोनल चेंजेस में भी लाभदायक है। अलसी के इन बारीक और चमकदार बीजों में सेहत के कई बड़े राज़ छिपे हुए है।

पढ़ें :- Benefits of eating orange: सर्दियों के मौसम में डेली विटामिन सी से भरपूर यह फल, बीमारियां रहेंगी दूर, सेहत रहेगी अच्छी

अलसी में ओमेगा 3 फैटी एसिड पाया जाता है। इससे शरीर को एक या दो नहीं बल्कि ढेरों फायदे मिलते है। अलसी के बीज (Flax Seeds) हमारे दिल को हेल्दी रखने का काम करता है। इसके सेवन से बैड कोलेस्ट्रॉल को भी आसानी से बढ़ने से रोका जा सकता है।

साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी नियमित होने लगता है। अलसी को आप भूनकर या किसी भी तरह से खा सकते है। आप खाने में अलसी का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

अलसी के बीज (Flax Seeds) फाइबर रिच होते हैं, जिससे हमारा पाचन संस्थान दुरूस्त हो जाता है। इसका रोज़ाना सेवन करने से खाना आसानी से पचने लगता है और कब्ज की समस्या से राहत मिलती है।

पढ़ें :- Symptoms of liver damage: लिवर खराब होने पर शरीर में नजर आते हैं ये पांच लक्षण

अलसी को खाने से बहुत देर तक पेट भरा हुआ रहता है। ऐसे में बार बार भूख लगने की समस्या से छुटकारा मिल जाता है। वज़न अपने आप कम होने लगता है।

इसके अलावा अलसी का सेवन करने से कैंसर जैसी दर्दनाक बीमारी से भी मुक्ति पाई जा सकती है। दरअसल, इसमें एंटीऑक्सीडेंटस और एस्ट्रोजन तत्व पाए जाते हैं, जो एंटीकैसर सेल्स को बनने से रोकते है। अलसी का प्रयोग कैंसर के प्रभाव को कम करने का भी काम करता है।

अलसी के बीजों (Flax Seeds) को सुखाकर अच्छी तरह पीस लें और इसका मिक्सचर बना लें। इस चूर्ण को एक चम्मच खाली पेट गुनगुने पानी के साथ लें। इससे आपके शरीर में जमा कोलेस्ट्रॉल पिघलकर बाहर निकल जाएगा। अलसी में फाइबर की भरपूर मात्रा होती है, जो कोलेस्ट्रॉल कम करने के साथ पाचन तंत्र को बेहतर बनाता।

पढ़ें :- Benefits of drinking betel leaf decoction: पूजा में इस्तेमाल होने वाले पान के पत्तों का काढ़ा पीने के होते हैं सेहत को गजब के फायदे
Advertisement