विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर तैयारियां शुरू हो गईं हैं। सभी राजनीतिक दल अपने—अपने तरीके से तैयारियां कर रहे हैं। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी ने भी गोवा चुनाव के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर तैयारियां शुरू हो गईं हैं। सभी राजनीतिक दल अपने—अपने तरीके से तैयारियां कर रहे हैं। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी ने भी गोवा चुनाव के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
इसी सिलसिल में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को गोवा के दौरे पर जा रहे हैं। केजरीवाल ने गोवा की यात्रा से एक दिन पहले सोमवार को कहा कि तटीय राज्य में गंदी राजनीति बहुत हो चुकी है और अब वह बदलाव चाहता है।
Goa wants change.
Enough of parties buying and selling MLAs. Enough of dirty politics. Goa wants development. There is no shortage of funds, only shortage of honest intent. Goa wants honest politics.
See you in Goa tomorrow.
पढ़ें :- मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, अब केंद्रीय कर्मचारी LTC के तहत तेजस, वंदे भारत व हमसफर ट्रेनों में कर सकेंगे सफर
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 12, 2021
केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि, गोवा बदलाव चाहता है। विधायकों की खरीद-फरोख्त करने वाली पार्टियां काफी हैं। काफी गंदी राजनीति हो चुकी है। गोवा विकास चाहता है। कोष की कोई कमी नहीं है, सिर्फ ईमानदार नीयत की कमी है। गोवा ईमानदार राजनीति चाहता है। कल आपसे गोवा में मिलते हैं।