HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. फूलपुर से चुनाव लड़ने की बात में नहीं है कोई सच्चाई, मेरा मकसद सिर्फ विपक्ष को एकजुट करना है : Nitish Kumar

फूलपुर से चुनाव लड़ने की बात में नहीं है कोई सच्चाई, मेरा मकसद सिर्फ विपक्ष को एकजुट करना है : Nitish Kumar

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) ने मंगलवार को फूलपुर सीट से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections from Phulpur seat) लड़ने की खबरों पर विराम लगा दिया है। नीतीश ने साफ किया कि फूलपुर से चुनाव लड़ने की बात बेकार की बात है। इसमें कोई सच्चाई नहीं है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) ने मंगलवार को फूलपुर सीट से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections from Phulpur seat) लड़ने की खबरों पर विराम लगा दिया है। नीतीश ने साफ किया कि फूलपुर से चुनाव लड़ने की बात बेकार की बात है। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि हम लोग सिर्फ़ काम कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग हर दिन सिर्फ़ भाषण बाज़ी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरा एक ही मक़सद है विपक्ष को एकजुट करना और उस मिशन में लगा हुआ हूं। इसके अलावा मेरी कोई चाहत नहीं है।

पढ़ें :- पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बड़ा आतंकी हमला, 16 सैनिकों की मौत और 8 घायल

वहीं तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की ओर इशारा करते हुए नीतीश ने कहा कि मेरी इच्छा इन लोगों को आगे बढ़ाने की है। वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि हरियाणा में देवीलाल जी के याद में हर साल कार्यक्रम होता है। चौटाला जी का फोन आया था। उसमे मैं और नीतीश जी दोनों जा रहे हैं। हम लोगों को मिल कर भाजपा को हटाना है। इसी काम में हम लोग लगे हुए हैं।

बता दें कि पिछले दिनो जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (National President Lalan Singh) ने एक ऐसा बयान दे दिया था, जिसे लेकर यूपी में सियासी चर्चाओं का बाजार गर्म था। ललन सिंह ने कहा था कि यूपी में फूलपुर समेत अन्य सीटों से नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को चुनाव लड़ने का ऑफर आया है। उन्होंने आगे बढ़कर यहां तक कह दिया था कि फूलपुर की जनता यह चाहती है ।  हम उनका सम्मान करते हैं। हालांकि नीतीश कुमार ने फूलपुर से चुनाव लड़नें की खबरों पर अब विराम लगा दिया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...