Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Beetroot beneficial for skin: चिलचिलाती गर्मी और धूप से जली हुई स्किन को ये फेसपैक देगा ठंडक, निखरा और बेदाग होगा चेहरा

Beetroot beneficial for skin: चिलचिलाती गर्मी और धूप से जली हुई स्किन को ये फेसपैक देगा ठंडक, निखरा और बेदाग होगा चेहरा

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Beetroot beneficial for skin: कामकाजी महिलाओं को ऑफिस और घर के बीच अपनी स्किन की देखभाल के लिए समय ही नहीं मिलता है। इन सब के बीच स्किन से संबंधित तमाम दिक्कतें तो होने ही लगती है स्किन की चमक भी छीन जाती है।

पढ़ें :- Summer Skin Care: गर्मियों में ग्लोईंग और बेदाग चेहरे के लिए लगाएं ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन के बताएं ये फेसपैक

क्योंकि डेली धूल धूप और प्रदूषण के संपर्क में आने की वजह से चेहरे पर दाग धब्बे और ब्लैकनेस आ जाती है। आज हम आपको ऐसा उपाय बताने जा रहे है जिसे फॉलो करके आप स्किन की तमाम समस्याओं से छुटकारा पा कर निखरा हुआ बेदाग चेहरा पा सकती हैं।

चमकती और निखरी हुई त्वचा के लिए आप चुकंदर (Beetroot) का फेसपैक इस्तेमाल कर सकती हैं। यह स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है।

चुकंदर (Beetroot) का फेसपैक बनाने के लिए एक कटोरी में एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी, एक चुकंदर को पीस कर रस निकाल लें और मुल्तानी मिट्टी में मिक्स कर लें। इसका पतला पेस्ट तैयार कर लें।

अगर गाढ़ा लग रहा हो तो आप इसमें गुलाब जल मिक्स कर सकती हैं। इसे चेहरे पर लगा लें। दस से पंद्रह मिनट के बाद जब सूख जाए तो इसे हल्के हाथों से मसाज करते हुए धो लें।

पढ़ें :- What to do if you get cut on threading: थ्रेडिंग कराते समय अगर कट लग जाए तो क्या करें
Advertisement