HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महराजगंज में कार की टक्कर से सड़क पर गिरे तीन युवकों को ट्रक ने रौंदा,मौत

महराजगंज में कार की टक्कर से सड़क पर गिरे तीन युवकों को ट्रक ने रौंदा,मौत

महराजगंज में कार की टक्कर से सड़क पर गिरे तीन युवकों को ट्रक ने रौंदा,मौत

By ब्यूरो महराजगंज 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नगर पंचायत के पनियरा में मंगलम मैरेज हाउस के पास गुरूवार को दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। कार की ठोकर से अनियंत्रित होकर बाइक सवार तीन युवक सड़क पर गिर गए। उसी दौरान तेज रफ्तार से गुजर रहे ट्रक ने सड़क पर गिरे तीनों युवाओं को रौंद दिया। तीनों घायलों को पुलिस इलाज के लिए पनियरा पीएचसी भेजी। जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित किया।

पढ़ें :- Jammu-Kashmir Voting: आज जम्मू-कश्मीर में पहले चरण का मतदान; इन 24 सीटों पर डाले जा रहे वोट

तीनों युवक डब्लू प्रजापति पुत्र मल्लर(35), प्रदीप प्रजापति पुत्र रामचन्द्र प्रजापति (30)व आकाश प्रजापति पुत्र जयनाथ प्रजापति (20) नगर पंचायत पनियरा के वार्ड नंबर नौ भगत सिंह मोहल्ला के रहने वाले थे। एक ही पट्टीदारी के रहने वाले थे। तीनों बाइक से गुरूवार को मुजुरी की तरफ से वापस घर आ रहे थे।

नगर पंचायत पनियरा में मंगलम मैरेज हाउस के समीप एक कार की टक्कर से बाइक अनियंत्रित हो गई। इससे बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर गिर गये। पीछे आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों को रौंद दिया। इस घटना से अफरातफरी मच गई। मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। तीनों को एम्बुलेंस से पीएचसी लाया गया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों को रो-रो के बुरा हाल है।

रिश्ते में चाचा भतीजा थे डबलू व आकाश:

मृतकों में शामिल डबलू व आकाश आपस में चाचा-भतीजा थे। डबलू व प्रदीप की शादी हो चुकी है। डबलू सिलाई, प्रदीप बाहर रहकर पेंट पालिश व आकाश पढ़ाई के साथ पलंबर का काम करता था। डबलू व प्रदीप दोनों के दो-दो बच्चे हैं। डब्लू की पत्नी गायत्री व प्रदीप की पत्नी सविता सहित सभी बच्चों व परिजनों का रो-रो के बुराहाल है। मौके नगर पंचायत चेयरमैन पहुंचे और परिवार के लोगों को सांत्वना दिया।

पढ़ें :- ODOP ने यूपी को नई पहचान दी, दंगाई खत्म होने से प्रदेश में खुशहाली और सुरक्षा का माहौल बना : सीएम योगी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...