नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले वहां हर दिन नए समीकरण बन रहे हैं। इसके साथ ही तृणमूल कांग्रेस के कई बड़े नेताओं का लगातार पार्टी छोड़ना जारी है। इस बीच तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा में इस्तीफे का ऐलान किया है।
उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी के अंदर घुटन महसूस हो रही है। उधर, सांसद के इस ऐलान के बाद उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गयीं है। सूत्रों की माने तो दिनेश त्रिवेदी के काफी समय से बीजेपी में शामिल होने की अटलकें चल रहीं थीं। आज उन्होंने खुद इस्तीफे का ऐलान करके अटकलों को और तेज कर दिया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही वह बीजीपी की सदस्यता ले सकते हैं।