Prepare potato cream at home: गर्मियों में धूप, धूल, पसीना की वजह से स्किन में तमाम तरह की समस्याएं होने लगती है। ऐसे में चेहरे की चमक तो छिन ही जाती है साथ ही दाग धब्बे होने लगते है। आज हम आपको डीआईवाई क्रीम से चेहरे की खोई हुई चमक वापस आती है, साथ ही टैनिंक और कई स्किन प्रॉब्लम्स से भी छुटकारा मिलता है।
पढ़ें :- Blue Turmeric Benefits : नीली हल्दी खाती हैं प्रियंका गांधी, आपको भी चौंका देंगे इसके फायदे
टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए आलू से क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले कच्चे आलू को छीलकर अच्छी तरह से कद्दूकस से घिरा कर रख लें। किसी छन्नी या हाथ की मदद से इसके रस को बाउल में निकाल लें।
अब इस आलू के रस में तीन से चार बूंद नींबू का इस मिक्स करें। फिर इसमें एलोवेरा जेल, या विटामिन ई की कैप्सूल को फोड़कर अंदर के जेल को मिक्स कर लें। कॉफी का छोटा पाउच लेकर डालें और मिक्स करें। अब इस गाढ़े पेस्ट को हल्का पतला करने के लिए थोड़ा सा गुलाब जल मिला लें।
सारी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करें और हाथ पैर जिन जगहों पर टैनिंग दिख रही है लगा लें। करीब बीस मिनट बाद अच्छी तरह से मसाज करते हुए पानी से धो लें। सप्ताह में तीन से चार बार लगाने से चेहरे पर नेचुरली ग्लो आता है और टैनिंग से छुटकारा मिलता है। आलू और नींबू में नेचुरल ब्लीच होती है जो स्किन पर जमा हो रही धूल और गंदगी को हटाकर क्लीन करती है। वहीं एलोवेरा जेल ऑयल कंट्रोल करता है।