देश के कई शहरों में आसमान छूते टमाटर के दामों ने रसोई का जायका बिगाड़ रखा है, अब इस टमाटर (Tomato) ने घरों में कलह करवानी भी शुरू कर दी है। एक ऐसा ही मामला मध्य-प्रदेश के शहडोल (Shahdol District) से सामने आया है। यहां सब्जी में टमाटर (Tomato) डालने से नाराज पत्नी मायके चली गयी।
नई दिल्ली। देश के कई शहरों में आसमान छूते टमाटर के दामों ने रसोई का जायका बिगाड़ रखा है, अब इस टमाटर (Tomato) ने घरों में कलह करवानी भी शुरू कर दी है। एक ऐसा ही मामला मध्य-प्रदेश के शहडोल (Shahdol District) से सामने आया है। यहां सब्जी में टमाटर (Tomato) डालने से नाराज पत्नी मायके चली गयी। जिसके बाद पति ने पत्नी के कहीं चले जाने को लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पति का कहना है कि घर वापस नहीं आ रही है।
जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के शहडोल जिले (Shahdol District) के एक गांव में ढाबा चलाने वाले एक युवक ने सब्जी में टमाटर डाल दिया, जिससे नाराज पत्नी झगड़ा करने लगी। इस पर पति ने उसे कुछ बोला तो वह गुस्से में अपनी बहन के घर चली गई। जिसके बाद पति ने इसकी शिकायत धनपुरी थाने में की। इस मामले में थाना प्रभारी संजय जायसवाल (Station Officer Sanjay Jaiswal) का कहना है कि युवक ने बताया कि उसकी पत्नी उसकी बेटी के साथ कहीं चली गई है। जब युवक से कारण पूछा गया तो उसने बताया कि सब्जी बनाते समय उसने टमाटर (Tomato) डाल दिए। इससे पत्नी नाराज हो गई और बहस करने लगी। जब उसने बहस का जवाब दिया तो वह गुस्सा होकर बच्ची को लेकर यहां से अपनी बहन के घर चली गई है और अब वह वापस नहीं आ रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि युवक की शिकायत पर अभी कोई गुमशुदगी की शिकायत (Missing Complaint) दर्ज नहीं की गयी है। जब महिला से संपर्क किया गया तो उसने बताया कि उसका पति शराब के नशे (Alcohol intoxication) में उसके साथ मारपीट (Beating) करता है। इसी बात को लेकर वह नाराज है। इसी के चलते वह बेटी के साथ बहन के घर चली गई है। वहीं, युवक का कहना है कि उसका विवाद टमाटर के कारण हुआ है। फिलहाल पुलिस दोनों के बीच समझौता (Settlement) कराने का प्रयास कर रही है।